Close

गोद में थी बेटी मसाबा और आधी रात आंटी ने निकाल दिया घर से बाहर, आधी रात में सड़क पर आ गई थीं नीना गुप्ता, एक्ट्रेस ने फिर बयां किया अपना दर्द (When Masaba was a baby and Neena Gupta’s aunt kicked them out, They were left homeless after that, Actress recalls the incidence)

बॉलीवुड की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपने टैलेंट के बलबूते इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. वो प्रोफेशनल लाइफ में भले ही सक्सेसफुल हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. उस दौर में बिनब्याही मां बनकर उन्होंने बेहद बोल्ड कदम उठाया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफें भी झेलनी पड़ी. और नीना गुप्ता अपनी इन तकलीफों को अक्सर बयां भी करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर नीना गुप्ता ने अपने स्ट्रगल (Neena Gupta shares struggle story) की बात की और बताया कि कैसे उनकी आंटी ने उन्हें आधी रात को घर से निकाल दिया था.

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बताया कि वो अपनी आंटी के साथ रह रही थीं, लेकिन एक रात उनकी आंटी ने उन्हें घर से निकाल दिया. उस वक्त नीना गुप्ता की बेटी मसाबा (Masaba Gupta) बहुत छोटी थीं. उन्होंने बताया कि वो जब दिल्ली से मुंबई आई थीं तो काफी समय तक वो शेयरिंग के फ्लैट्स में रहती थीं. इसके बाद उन्होंने अपना फ्लैट खरीदा और फिर लगातार फ्लैट बदलती रहीं. उनके पास जैसे ही एक्स्ट्रा पैसे आते थे वो फ्लैट बदल देतीं और थोड़ा बड़ा फ्लैट खरीदती. 

नीना गुप्ता ने बताया कि इस दौरान एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने अपना पुराना अपार्टमेंट बेच दिया और थ्री बीएचके अपार्टमेंट बुक कर दिया. लेकिन इस नए अपार्टमेंट का पेजेशन मिलने में टाइम था. उस दौरान वो अपनी एक आंटी अंकल के घर में शिफ्ट हो गईं. लेकिन एक रात उनकी आंटी ने उन्हें धक्के (Neena Gupta was thrown out of aunt's house) मारकर घर से निकाल दिया. "आधी रात का टाइम था वो. मसाबा तब छोटी थी. मेरे पास पैसे भी नहीं थे कि मैं अपनी बच्ची के साथ कहीं जा सकूं. आखिर मेरे अंकल ने मेरी मदद की."

नीना ने आगे बताया, "उन्होंने मुझे अपने सास के फ्लैट की चाबी दी जो 20 सालों से बंद पड़ा था. पूरा घर गंदा पड़ा था. जाले लगे हुए थे, जंग लगी हुई थी. मैंने एक बच्चे के साथ मिलकर घर साफ किया और फिर बच्ची के साथ वहां रही. लेकिन मुझे वहां से भी निकाल दिया गया. फिर मैं बिल्डर से मिली. उससे रिक्वेस्ट किया कि मेरे पैसे वापस दे दे. उसने भी मेरी कंडीशन समझी और मेरे पैसे वापस कर दिए."

बता दें कि नीना गुप्ता पूर्व वेस्ट इंडिज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. उन्होंने 1989 में बिना शादी के ही मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और उनकी अकेले परवरिश की. इस बात को लेकर उन्हें काफी कुछ सहना भी पड़ा. 

Share this article