Close

जब सुपरस्टार ऋषि कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर देने वाली माधुरी दीक्षित की जोड़ी कहलाई मनहूस, इस वजह से एक्टर ने मांगी थी माफी (When Madhuri Dixit’s Pairing With Rishi Kapoor Was Called Ill-Fated, This is Why Actor Apologized)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज भले ही हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन वो अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर ऐसी अमिट छाप छोड़कर गए हैं, जिसे चाहकर भी कोई भूला नहीं सकता है. डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म 'बॉबी' से डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर ने इस फिल्म से न सिर्फ दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, बल्कि उन्होंने अपने पिता राज कपूर की डूबती नैया भी पार लगाई थी. पर्दे पर कई एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट हुई, लेकिन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ उनकी जोड़ी को मनहूस तक कह दिया गया और इसके लिए बकायदा ऋषि जी ने माधुरी से माफी तक मांगी थी. आइए विस्तार से जानते हैं.

एक तरफ जहां ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाते थे तो वहीं दूसरी तरफ अपने करियर के सुनहरे दौर में माधुरी दीक्षित ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस मानी जाती थीं. ऐसे में जब ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को फिल्म के लिए साथ लिया गया तो ऐसी उम्मीद की गई कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन पर मनहूस जोड़ी का टैग अलग से लग गया. यह भी पढ़ें: रिद्धिमा कपूर को आई पापा की याद, खुलासा करते हुए कहा- पापा ऋषि कपूर की डेथ के बाद रणबीर कपूर और नीतू कपूर अलग अलग कमरों में जाकर रोते थे (After Rishi Kapoor Death Ranbir Kapoor And Neetu Kapoor Would Cry In Separate Rooms- Riddhima Kapoor Reveal )

दरअसल, ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया था, उनकी ये तीनों फिल्में उस दौरान आई, जब वह दोनों ही हिट की गारंटी माने जाते थे, लेकिन इनकी जोड़ी वाली तीनों फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि माधुरी और ऋषि जी ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन जब दोनों की जोड़ी फिल्मों में नजर आई तो उनकी एक भी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. इसी बात के लिए सालों बाद ऋषि कपूर ने माधुरी से माफी भी मांगी थी.

बता दें कि साल 1996 में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' में नजर आए थे, लेकिन आखिरी बार भी दोनों की जोड़ी पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी और यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर पहली पसंद नहीं थे, पहले इस फिल्म में संजय दत्त को लिया जाना था, लेकिन किसी वजह से वो इस फिल्म की हिस्सा नहीं बन पाए.

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके थे, साथ ही फिल्मों में उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था. जब ऋषि कपूर को इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अपोजिट लीड एक्टर के तौर पर लिया गया तो यह सुपरफ्लॉप साबित हुई और इनकी जोड़ी को मनहूस कहा जाने लगा. यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित को हॉरर फिल्मों से लगता है डर, फिर भी ‘भूल भुलैया 3’ करने के लिए हुईं राजी, एक्ट्रेस ने बताई इसकी दिलचस्प वजह (Madhuri Dixit is Afraid of Horror Films, Yet She Agreed to Do ‘Bhool Bhulaiyaa 3’, Actress Told Interesting Reason for This)

गौरतलब है कि ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को साल 1993 में आई 'साहिबान', साल 1995 में आई 'याराना' और साल 1996 में आई 'प्रेम ग्रंथ' जैसी फिल्मों में देखा गया था, लेकिन दोनों की जोड़ी वाली यह तीनों फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. बहरहाल, ऋषि कपूर की फिल्मों को आज भी दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं, जबकि माधुरी दीक्षित अब भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

Share this article