सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाड़ले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बीते काफी समय से अपनी शादीशुदा लाइफ में चल रही खटपट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के तलाक की खबरें बीते कई महीनों से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक ने शादी की थी. अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने सात फेरे लिए थे, दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. उस दौरान जान्हवी कपूर ने दोनों की शादी रोकने के लिए न सिर्फ जमकर बवाल काटा था, बल्कि अपनी कलाई भी काट ली थी.
जरा ठहरिए अगर आप सोच रहे हैं कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने दोनों की शादी में बवाल किया था तो हम आपको बता दें कि ये मॉडल जान्हवी कपूर हैं, जो अभिषेक के साथ फिल्म 'दस' में काम कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: सेपरेशन की अफवाहों के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एकसाथ शामिल हुए एक इवेंट में, फैंस हुए खुश (Amid Separation Rumours, Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan Attended An Event Together, See Pics)
दरअसल, जब प्रतीक्षा में अभिषेक-एश्वर्या की शादी का जश्न चल रहा था, तब वहां मॉडल जान्हवी पहुंच गई थीं और उन्होंने दावा किया था कि अभिषेक उनसे पहले ही शादी कर चुके हैं. अभिषेक बच्चन को अपना पति बताने वाले जान्हवी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने जुहू पुलिस स्टेशन में अभिषेक बच्चन के खिलाफ शिकायक दर्ज कराने की कोशिश भी की थी, लेकिन सबूत न होने की वजह से पुलिस थाने में वो एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा पाईं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों ने जान्हवी कपूर की इस हरकत को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. अभिषेक की शादी के दौरान पहले तो जान्हवी शांति से प्रोटेस्ट कर रही थीं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि अभिषेक ने उनके दावे को झूठा बताते हुए, उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है तो गुस्से में आकर उन्होंने अपनी कलाई काट ली.
बताया जाता है कि अभिषेक के लिए अपना प्यार साबित करने की खातिर ही जान्हवी ने अपनी कलाई काट ली थी. इस हरकत के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. किसी तरह से अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हो गई, लेकिन वो लगातार ऐश्वर्या पर अपना पति चुराने का आरोप लगाती रहीं. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों के बीच वायरल हुई मेहंदी सेरेमनी से ऐश्वर्या राय की थ्रोबैक फोटोज, नेटिजेंस ने किया ऐसे रिएक्ट (Aishwarya Rai’s Throwback Pics From Mehendi Ceremony Go Viral Amid Divorce Rumours With Abhishek Bachchan, Netizens React)
गौरतलब है कि जब जान्हवी की तबीयत ठीक हुई तो आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन फिर बाद में जान्हवी बेल पर वापस बाहर आ गईं. हालांकि बेल पर बाहर आने के बाद से जान्हवी कभी मीडिया के सामने नहीं आईं और न ही फिर कभी उनका कोई स्टेटमेंट मीडिया में आया.