Close

जब सलमान खान की हरकत से गुस्सा होकर घर के शेफ ने की थी उनकी पिटाई, एक्टर ने बताया यह दिलचस्प किस्सा (When house Chef Beat Up Salman Khan Due to His Actions, Actor Told This Interesting Story)

यारों के यार और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) फैन्स के मोस्ट फेवरेट स्टार हैं, इसलिए उनकी एक झलक पाने को फैन्स भी बेताब रहते हैं. सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात फैन्स को उत्साहित करती है. खासकर, सल्लू मियां के बचपन और उनकी शरारतों से जुड़े किस्से लोगों को काफी पसंद आते हैं. सल्लू मियां के ज्यादातर फैन्स जानते हैं कि अपनी शरारतों की वजह से वो बचपन में अपने पिता सलीम खान से कई बार मार खा चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अपने घर के शेफ से भी मार खा चुके हैं. इस किस्से का खुलासा खुद सलमान खान ने ही किया था, आइए जानते हैं.

अपने बिंदास अंदाज की वजह से सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग भी कहा जाता है, जबकि दोस्ती निभाने के उनके अंदाज को देख उन्हें यारों का यार भी कहा जाता है. इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बयां किया. यह भी पढ़ें: स्टेज पर जाने से पहले हमेशा अपने पैंट की जिप चेक करते हैं सलमान खान, एक्टर ने किया खुलासा, बोले- डर लगता है कि… (Salman Khan Always Checks Zip of His Pant Before Going on Stage, Actor Revealed, said – I Feel Scared That…)

आम बच्चों की तरह सलमान खान भी बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे, जिसकी वजह से उनके माता-पिता परेशान भी हो जाते थे. अपनी शरारतों का जिक्र कई बार सलमान खान अपने इंटरव्यूज में कर चुके हैं. वहीं एक बार जब सल्लू मियां करण जौहर के शो में पहुंचे थे, तब उन्होंने खुलासा किया था कि एक बार उनके घर के शेफ ने जमकर उनकी पिटाई की थी.

सलमान खान ने बताया था कि ये उस समय की बात है, जब वो काफी छोटे थे और बहुत शरारती हुआ करते थे. एक्टर की मानें तो उस दौरान उनके घर में नया-नया पेंट हुआ था और उन्होंने ऐसी शरारत कर दी थी, जिसके चलते शेफ को गुस्सा आ गया और उसने एक्टर को खूब पीटा था.

एक्टर ने बताया कि उस वक्त हम ब्रूस ली को देखा करते थे और उनकी तरह फाइट करने का हमें शौक था. ऐसे में हम घर की दीवारों पर ब्रूस ली-ब्रूस ली खेलने लगे. हम खेलने में इतने मगन हो गए थे कि हमें इस बात का ख्याल ही नहीं रहा कि घर में अभी-अभी पेंट हुआ है.

सलमान ने आगे कहा था कि हमारे गेम की वजह से घर की दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन बन गया था, जिसे देखकर हमारे शेफ को गुस्सा आ गया. इसके बाद तो शेफ ने जमकर मेरी कुटाई कर दी, हद तो तब हो गई जब पीटने के बाद वो मुझे मेरे पिता के पास ले गए. जब पापा ने पूछा कि क्यों मारा तो शेफ ने हमारा कारनामा बताया और उसके बाद पिताजी ने भी मुझे खूब पीटा. यह भी पढ़ें: इस एक्टर की वजह से कैटरीना कैफ की आंखों से छलक पड़े थे आंसू, जानें क्यों सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस (Katrina Kaif Had Tears in Her Eyes Because of This Actor, Know Why Actress Cried Bitterly In Front of Salman Khan)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था. वहीं एक्टर 'बिग बॉस 18' को होस्ट करने के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें पहली बार सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर जैसे कई सितारे नजर आएंगे, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

Share this article