छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते काफी समय से स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. अपनी जिंदगी के इस सबसे मुश्किल दौर का सामना एक्ट्रेस बहुत हिम्मत और सकारात्मक नजरिए के साथ कर रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं हिना खान उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी बन रही हैं, जो इस तरह की किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. बीमारी के इलाज के साथ-साथ हिना अपने वर्क कमिटमेंट्स को भी पूरा कर रही हैं. जल्द ही एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर' में नजर आएंगी. शो के कई प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें हिना ने बताया कि जिस रात उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की बात पता चली, उस रात उन्होंने घर पर मीठा मंगवाया था.
हिना खान जल्द ही डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. जहां हिना ने बताया कि इस शो पर आने से पहले वो अपना रेडिएशन सेशन लेकर आई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला तो इस सिचुएशन को उन्होंने कैसे हैंडल किया? यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग के बीच हिना खान करने जा रही हैं टेलीविजन पर वापसी, इस टीवी शो में आएंगी नज़र (Amid her battle with breast cancer, Hina Khan makes a comeback on television, will be seen in this TV show)
शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि गीता मां, हिना खान से पूछती हैं कि आपकी स्टोरी बहुत इंस्पायर करती है, लेकिन ऐसा कोई तो लम्हा होगा, जहां आपको लगा कि मुझे इस तरह से अपनी बीमारी ठीक करनी है. गीता मां की बात सुनने के बाद हिना खान कहती हैं- ‘जिस रात मुझे पता चला, मेरे पार्टनर रॉकी जायसवाल घर आए. मेरे डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मुझे ये दिक्कत है और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’
टीवी की अक्षरा की ये बात सुनकर मलाइका अरोड़ा इमोशनल हो जाती हैं और उनके चेहरे पर उदासी दिखने लगती है. इसके बाद हिना खान ने बताया कि रॉकी के घर आने से पहले ही उन्होंने अपने भाई से कहा था कि उनका मीठा खाने का मन कर रहा है, इसलिए वो फालूदा लेकर आए.
उन्होंने कहा कि मुझे कहीं ना कहीं ये बात समझ में आ गई कि अगर घर पर कोई मिठाई आ गई है तो सब कुछ अच्छा ही होगा. इसे पॉजिटिव रूप से लेना चाहिए और इसी ने पॉजिटिव तरीके से मेरी सोच बदल दी. उन्होंने कहा कि जिस रात उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था, उस रात उन्होंने मीठा खाया था और इस बीमारी से पॉजिटिव तरीके से निपटने का मन बना लिया था. यह भी पढ़ें: ‘बड़े अच्छे लगते हैं…’ सॉन्ग गाकर हिना खान ने रेगिस्तान में सेलिब्रेट किया क्रिसमस, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- प्लीज मेरे लिरिक्स के लिए माफी (Hina Khan Celebrated Christmas in Desert by Singing Song ‘Bade Achhe Lagte Hain…’, After Sharing Video Actress Wrote – Please Forgive For My Lyrics)
गौरतलब है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली 37 साल की हिना ने पिछले साल जून महीने में खुलासा किया था कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. अब तक वो कई कीमोथेरेपी सेशन से गुजर चुकी हैं और वो मजबूती के साथ इस मुश्किल वक्त का न सिर्फ सामना कर रही हैं, बल्कि लगातार काम भी कर रही हैं.