Close

हीरो से सिर्फ 3 इंच लंबी हाइट जब बनी रिजेक्शन का कारण, इस टॉप एक्ट्रेस को ब्लॉकबस्टर फिल्म से धोना पड़ा हाथ (When Height of Only 3 Inches Taller Than Hero Became The Reason for Rejection, This Top Actress Had to Lose Blockbuster Film)

बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टर या एक्ट्रेस को किसी दूसरे स्टार के साथ रिप्लेस करना बेहद आम बात है, जबकि कई स्टार्स खुद ही फिल्मों को रिजेक्ट कर देते हैं. ऐसे कई किस्से आए दिन सुनने को मिलते भी रहते हैं, जिसे लेकर काफी चर्चा भी होती है. बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को भी अपनी लंबी हाइट के चलते रिजेक्शन झेलना पड़ा था और एक्टर से सिर्फ 3 इंच की लंबी हाइट के चलते उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म से हाथ धोना पड़ा था. आइए जानते हैं आखिर कौन है वो बॉलीवुड की एक्ट्रेस, जिन्हें अपनी हाइट के चलते कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनकी हाइट लंबी है और कई बार उन्हें अपनी हाइट की वजह से फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ता है, उन्हीं में से एक हैं मशहूर एक्ट्रेस तब्बू. जी हां, तब्बू (Tabu) ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक फिल्म से हाइट के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. यह भी पढ़ें: तब्बू- किसी ग़लत साथी के साथ रहना किसी भी तरह के अकेलेपन से बदतर होता है… (Tabu- Kisi Galat Sathi Ke Sath Rahna Kisi Bhi Tarah Ke Akelepan Se Badtar Hota Hai…)

हम बात कर रहे हैं साल 1999 में रिलीज हुई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘मन’ की, जिसमें आमिर खान के अपोजिट मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आई थीं, जबकि अनिल कपूर ने सपोर्टिंग भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में आमिर और मनीषा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

बताया जाता है कि फिल्म के मेकर्स ने आमिर खान को बतौर लीड एक्टर फाइनल करने के बाद ऐश्वर्या राय को लीड एक्ट्रेस के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद मेकर्स ने तब्बू को फाइनल किया. तब्बू ने फिल्म के लिए फोटोशूट भी किया, लेकिन वो इसमें आमिर खान के लंबी नजर आईं.

तब्बू, आमिर खान से 3 इंच लंबी थीं, जो एक्टर के साथ-साथ मेकर्स को भी ठीक नहीं लगा, इसलिए मेकर्स ने उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर मनीषा कोइराला को फाइनल कर लिया. एक इंटरव्यू में तब्बू ने इसका खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए आमिर के साथ एक फोटोशूट किया था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, उन्हें कभी नहीं बताया गया.

एक्ट्रेस ने कहा था- देखिए, मुझे आमिर के साथ फिल्म करना अच्छा लगता. हमने फिल्म मन के लिए साथ में फोटोशूट भी किया था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता चला कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है. यह भी पढ़ें: इस डर के चलते 52 साल की उम्र में भी सिंगल हैं तब्बू, शादी को लेकर बोलीं- अगर सही पार्टनर नहीं मिला तो… (Tabu is single even at the Age of 52 Due to This Fear, She said- If the Right Partner is Not Found Then…)

इंटरव्यू में आगे तब्बू ने कहा कि उनके साथ बहुत बार ऐसा हुआ है और यह हर हीरोइन के साथ होता है. उन्होंने बताया कि सिर्फ मन ही नहीं, तब्बू को गोविंदा के साथ कुंवारा में भी काम करना था, जिसमें बाद में उर्मिला मातोंडकर को ले लिया गया था. आखिर में एक्ट्रेस ने कहा कि लंबी हाइट की वजह से कई बार उन्हें निराशा और अपमान सहना पड़ा है.

Share this article