टीवी और फिल्मों के जाने माने एक्टर गुरमीत चौधरी ने काफी मेहनत और अपने शानदार एक्टिंग हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. कम ही समय में उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज और फिर फिल्मों में काम किया. अपने दमदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन एक समय की बात है जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के किसी डायरेक्टर ने ये धमकी दी थी, कि वो गुरमीत के करियर को बर्बाद कर देंगे. उन्हें कोई फिल्म नहीं करने देंगे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर गुरमीत चौधरी ने किया है. चलिये जानते हैं क्या है पूरा मामला.
गौरतलब है कि गुरमीत चौधरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने सीरियल 'रामायण' में भगवान राम के किरदार को निभाकर हर घर में अपनी खास जगह बना ली थी. लोगों को राम के किरदार में गुरमीत चौधरी का काम काफी ज्यादा पसंद आया था. इसके बाद उन्होंने कई और सीरियलों में काम किया और फिल्मों की ओर अपना रुख कर लिया. लेकिन फिल्मों में आने तक का उनका सफर मुश्किलों भरा रहा.
गुरमीत चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें किसी जाने-माने डायरेक्टर ने एक फिल्म का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया तो उस डायरेक्टर ने उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी दे डाली. उस फिल्म मेकर ने गुरमीत चौधरी से कहा था कि वो उन्हें फिल्मों में काम नहीं करने देंगे.
दरअसल हाल ही में गुरमीत चौधरी ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था. उसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस किस्से का जिक्र किया था. गुरमीत ने उस डायरेक्टर का नाम लिये बिना ही बताया कि, "जब मैं फिल्मों में आ गया तो एक अच्छे डायरेक्टर थे, बड़े डायरेक्टर थे. उन्होंने घर पे बुलाया और मुझे नरेशन दिया. नई फिल्म समझ नहीं आई. आज के समय पर ऐसा होता है कि आपको फिल्म समझ नहीं आई तो आप मना कर सकते हैं और बोल सकते हैं. मैंने जब मना किया तो उन्होंने कहा कि मैं तुझे कोई फिल्म नहीं करने दूंगा."
गुरमीत चौधरी ने आगे बताया कि, "मुझे झटका लगा कि ये क्या! ये तो होता है न कि एक्टर स्क्रिप्ट पढ़ता है और आपको लगता है कि यार, आप करोगे या नहीं करोगे. लेकिन मुझे ये बोला गया और मुझे उन्होंने खड़े होकर बोला कि कभी काम करने नहीं दूंगा. तुमने मेरी फिल्म कैसे मना की? तुझे क्या लगता है, मेरी फिल्म गंदी है?"
गुरमीत चौधरी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. बाद में साल 2015 में फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, जिसके बाद उन्होंने 'मिस्टर एक्स', 'खामोशियां', 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना', 'वजह तुम हो' और 'पलटन' जैसी फिल्मों में काम किया. गुरमीत ने फिल्मों के अलावा कुछ रियलिटी शोज में भी काम किया, जिनमें 'बॉक्स क्रिकेट लीग', 'नच बलिए 6' और 'खतरों के खिलाड़ी 5' शामिल हैं. इसके अलावा कुछ म्यूज़िक वीडियोज में भी वो नज़र आ चुके हैं.