Close

जब शराब के नशे में टल्ली होकर जुनैद से रात भर लिपटे रहे जीजा नुपूर शिखरे, जानें आमिर खान के दामाद से जुड़ा यह मजेदार किस्सा (When Brother-in-Law Nupur Shikhare Kept Cuddling with Junaid All Night While Drunk, Know This Funny Story Related to Aamir Khan’s Son-in-Law)

आमिर खान (Aamir Khan) के लाड़ले जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' (Loveyapa) को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उनके अपोजिट खुशी कपूर (Khushi Kapoor) नजर आनेवाली हैं. बीते कुछ दिनों से एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं, साथ ही इंटरव्यू में वो अपनी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर कर रहे हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक बार उनके जीजा नुपूर शिखरे (Nupur Shikahre) नशे में टल्ली होकर रात भर उन्हें कडल करते रहे. आइए विस्तार से जानते हैं आमिर खान के दामाद से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा…

अपने एक हालिया इंटरव्यू में जुनैद खान ने खुलासा है कि कैसे उन्होंने अपनी बहन इरा खान और नुपूर शिखरे के रिलेशनशिप को मंजूरी दी थी. एक्टर ने बताया कि उनकी बहन को किसी को भी डेट करने की परमिशन थी, लेकिन शर्त यह थी कि इरा के पार्टनर को उनके साथ शराब पीने का कॉम्पिटिशन करना होगा. यह भी पढ़ें: बहन आइरा की शादी में बाहर बैठे थे जुनैद खान, एक्टर ने किया खुलासा, बोले- उनके घरवाले समझते हैं कि वे यूजलेस हैं (Junaid Khan Says He Sat Outside During Sister Ira Wedding Because His Family Thinks He Is Useless)

ऐसी शर्त रखने की वजह का खुलासा करते हुए जुनैद ने बताया कि यह इसलिए था ताकि इरा उस लड़के को उसकी सबसे कमजोर स्थिति में देख सके और यह डिसाइड कर सके कि वो उसके साथ डेट पर जाना चाहती है या नहीं. जुनैद ने यह भी बताया कि कॉम्पटिशन कैसे हुआ और उसके बाद नुपूर की क्या हालत हो गई थी.

हाउटरफ्लाई से बातचीत में जुनैद खान ने कहा कि मेरी बहन इरा के साथ एक ही बात थी कि आप जिसे चाहें डेट कर सकती हैं, लेकिन आपको उन्हें घर लाना होगा और उन्हें मेरे साथ शराब पीने की प्रतियोगिता करनी होगी. इस प्रतियोगिता के नियम के अनुसार दोनों को हर 15 मिनट में एक शॉट लेनी होगी और अगर कोई शॉट नहीं ले पाता है या फिर उल्टी कर देता है तो उसे हार माननी होगी.

जब उनसे पूछा गया कि क्या नुपूर उन्हें हराने में कामयाब रहे तो जुनैद ने कहा कि हां. इसके साथ ही उन्होंने उस किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि हमने शराब पीना शुरु कर दिया और एक समय पर नुपूर ने कहा कि जुनैद मेरा हो गया, लेकिन फिर एक्टर ने उनसे कहा कि आप यह शॉट लीजिए और मैं नहीं लूंगा तो आप जीत गए.  

जुनैद ने बताया कि नुपूर ने वो शॉट लिया और जीत गए, जिसके बाद उन्होंने नशे में टल्ली नुपूर का वीडियो बनाया. एक्टर की मानें तो नशे की हालत में नुपूर ने बाकी रात बाथरूम के फर्श पर इरा के साथ बिताई, फिर उन्होंने उन्हें उठाकर बिस्तर पर लिटा दिया. जुनैद ने आगे कहा कि नशे की हालत में नुपूर रात भर मुझसे लिपटे रहे, क्योंकि वो मेरे बिस्तर पर सो रहे थे.

बता दें कि कुछ समय तक डेट करने के बाद इरा खान और नुपूर शिखरे ने पिछले साल जनवरी में शादी की थी. कपल ने 3 जनवरी 2024 को मुंबई में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था, फिर उसके कुछ दिन बाद उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. यह भी पढ़ें: आमिर खान ने मांगी थी बेटे के लिए मन्नत, अगर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म सफल हुई तो वे स्मोकिंग छोड़ देंगे (Aamir Khan Mannat For Son Junaid Khan Khushi Kapoor Loveyapa Success Said I Will Quit Smoking)

गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म साल 2022 की तमिल हिट फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर, कीकू शारदा, ग्रुशा कपूर, जेसन थाम, आदित्य कुलश्रेष्ठ और देविशी मंडन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Share this article