Close

जब फिल्मी पर्दे पर खिलाड़ियों के क़िरदार में नज़र आए बॉलीवुड के सितारे (When Bollywood Stars Appeared In The Role Of Players On The Film Screen)

 
इस साल बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन तैराक़ी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब किसी कलाकार ने फिल्म में किसी खिलाड़ी का क़िरदार निभाया हो. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार खिलाड़ियों का क़िरदार निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूट चुके हैं.

 
आमिर खान (फिल्म- दंगल)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान फिल्मों में अपने हर क़िरदार को शिद्दत से निभाने के लिए जाने जाते हैं. आमिर ने फिल्म ‘दंगल’ में महावीर सिंह फोगाट का क़िरदार निभाकर दर्शकों की ख़ूब वाहवाही लूटी थी. साल 2016 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई की थी और यह भारत की सबसे अधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म में आमिर खान के अलावा साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा और सुहानी भटनागर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में महावीर सिंह फोगाट बने आमिर खान अच्छी नौकरी के लिए कुश्ती छोड़ देते हैं, जिसके चलते भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का उनका सपना अधूरा रह जाता है. इसके बाद वो अपनी दो बड़ी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को कुश्ती सिखाते हैं, ताकि वो भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने के उनके अधूरे सपने को पूरा कर सकें.

सलमान खान (फिल्म- सुल्तान)
साल 2016 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सुल्तान’ में बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान एक पहलवान की भूमिका निभा चुके हैं. अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अनुष्का शर्मा, अमित साध और रणदीप हुड्डा को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया. फिल्म हरियाणा के एक काल्पनिक पहलवान और पूर्व कुश्ती चैंपियन सुल्तान अली खान की कहानी बयां करती है, जिनके सफल करियर ने उनकी निजी ज़िंदगी में दरार पैदा कर दी. इस फिल्म में सलमान खान के दमदार अभिनय को फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ फैन्स की ज़बरदस्त सराहना मिली थी. क़रीब 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 623.33 करोड़ की कमाई की थी.

इरफान खान (फिल्म- पान सिंह तोमर)
दिवंगत अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते थे. अपने दमदार अभिनय के ज़रिए दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़नेवाले इरफान खान ने साल 2012 में आई फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में एक खिलाड़ी का किरदार निभाया था. उन्होंने पर्दे पर भारतीय राष्ट्रीय खेल के स्वर्ण पदक विजेता पान सिंह तोमर के क़िरदार को बड़ी ही ख़ूबसूरती से पर्दे पर जीवंत किया था. फिल्म में उनके एक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ हुई थी. फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ सच्ची कहानी पर आधारित है, जो मजबूरन एक बागी बन जाता है. इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया था. इस फिल्म को 2010 में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीटयूट लंदन फिल्म समारोह में दिखाया गया था. फिर 2 मार्च, 2012 को यह फिल्म पर्दे पर रिलीज़ हुई थी.

फरहान अख़्तर (फिल्म- भाग मिल्खा भाग)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, फिल्म प्रोड्यूूसर, राइटर, डायलॉग राइटर, सिंगर और सॉन्ग राइटर फरहान अख़्तर ने धावक मिल्खा सिंह के रूप में फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में कबिल-ए-तारीफ़ काम किया था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए फरहान को ख़ूब सराहना मिली थी. साल 2013 में आई इस फिल्म को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार भी मिला था.
बचपन में काफ़ी तकलीफ़ें झेलनेवाले मिल्खा जब बड़े होते हैं, तो वो भारतीय सेना में भर्ती हो जाते हैं और जल्द ही वो सेना में एक धावक के रूप में मशहूर हो जाते हैं. अपने लक्ष्य को पाने के लिए मिल्खा दिन-रात एक कर देते हैं. इस तरह से फिल्म की कहानी मिल्खा सिंह के जीवन के उतार-चढ़ाव से गुज़रते हुए आगे बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के क्लाइमैक्स से खुश नहीं थे सलमान खान, कहा- ‘अगर मैं स्क्रिप्ट लिखता तो वो मुझे मिल जाती…’ (Salman Khan Was Not Happy With Climax of This Blockbuster Film, Said- ‘If I Had Written The Script, I Would Have Got Her…’)

प्रियंका चोपड़ा (फिल्म- मैरी कॉम)
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी पर्दे पर खिलाड़ी के क़िरदार में नज़र आ चुकी हैं. प्रियंका ने साल 2014 में आई फिल्म ‘मैरी कॉम’ में बॉक्सिंग में 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं बॉक्सर एमसी मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी. प्रियंका की जानदार अदायगी ने मैरी कॉम की प्रेरणादायी कहानी को कमाल का रूप दिया था. ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म मैरी कॉम की मुक्केबाज बनने से लेकर साल 2008 में निंगबो में विश्‍व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार जीत तक के सफ़र को बड़े ही सराहनीय ढंग से दिखाया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत (फिल्म- एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
साल 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के क़िरदार को निभाया था. धोनी के क़िरदार में सुशांत सिंह राजपूत को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा दिशा पाटानी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. यह फिल्म धोनी की छोटी उम्र से लेकर क्रिकेट की दुनिया में कामयाबी हासिल करने तक की घटनाओं को ख़ूबसूरती से दर्शाती है. इस फिल्म को 81 देशों में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक की सबसे व्यापक रिलीज़ मिली. हिंदी में रिलीज़ करने के अलावा फिल्म को तमिल, तेलुगु और मराठी भाषाओं में भी डब किया गया था.

श्रेयस तलपड़े (फिल्म- कौन प्रवीण तांबे?)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर श्रेयस तलपड़े भी बड़े पर्दे पर खिलाड़ी के क़िरदार को निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूट चुके हैं. साल 2022 में आई फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे?’ में श्रेयय तलपड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में श्रेयस ने आईपीएल में धमाल मचानेवाले खिलाड़ी प्रवीण तांबे का क़िरदार निभाया था. जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर 1 अप्रैल 2022 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ था. फिल्म में प्रवीण तांबे के संघर्ष को काफ़ी सराहनीय ढंग से दर्शकों के सामने पेश किया गया है.

दिलजीत दोसांझ (फिल्म- सूरमा)
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत पाने के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले दिलजीत दोसांझ भी पर्दे पर एक खिलाड़ी की भूमिका निभा चुके हैं. दरअसल. एक्टर ने भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘सूरमा’ में मुख्य क़िरदार निभाया था. साल 2018 में आई इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अभिनय की बहुत तारीफ़ हुई थी. उनके अलावा तापसी पन्नू ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. ‘सूरमा’ अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय हॉकी में उनकी वापसी के प्रेरणादायी सफ़र को दर्शाता है.

तापसी पन्नू (फिल्म-शाबाश मिठू)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्ताम मिताली राज ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. साल 2022 में आई उनकी बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू ने मिताली राज के क़िरदार को बख़ूबी निभाया था. मिताली राज के जीवन पर आधारित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में मिताली राज के जीवन के उतार-चढ़ाव और गौरव के क्षणों को ख़ूबसूरती से दर्शाया गया है. इस फिल्म में तापसी के क़िरदार को काफ़ी सराहना मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना कमाल दिखाने में असफल रही.

यह भी पढ़ें: जब खुशी से झूमते हुए रेखा ने लगा लिया जया बच्चन को गले, अमिताभ बच्चन थे इसकी वजह, वीडियो देख नहीं होगा यकीन (When Rekha Hugged Jaya Bachchan with Happiness, Amitabh Bachchan was The Reason You Will Not Believe After Watching Video)

परिणीति चोपड़ा (फिल्म- साइना)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी खिलाड़ी के रूप में पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं. उन्होंने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर बनी फिल्म ‘साइना’में मुख्य भूमिका निभाई थी. साल 2021 में आई इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया था. फिल्म में साइना नेहवाल के क़िरदार को परिणीति ने बेहद ख़ूबसूरती से निभाया है. बताया जाता है कि पहले यह फिल्म सितंबर 2020 में रिलीज़ होनेवाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे 26 मार्च 2021 को नाटकीय रूप से रिलीज़ किया गया था. फिल्म में परिणीति के अभिनय को काफ़ी सराहा गया था.

- अनिता राम

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article