सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू और जूनियर बच्चन यानी अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय सिर्फ बॉलीवुड की सबसे सुंदर अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि उनका नाम दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में भी शुमार है. अपनी सुंदरता और काबिलियत के दम पर विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन उनके पति अभिषेक बच्चन की नज़रों में ऐश नहीं, बल्कि कोई और ऐक्ट्रेस ज्यादा खूबसूरत है. एक मुलाकात के दौरान यंग एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख जब अभिषेक बच्चन कायल हो गए थे तो उन्होंने ऐश्वर्या के लेकर ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनने के बाद उनके चाहने वाले जूनियर बच्चन से ज़रूर खफा हो सकते हैं.
जी हां, पूर्व विश्व सुंदरी के पति अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड जो एक्ट्रेस लगती हैं उनका नाम अवनीत कौर है, जो जल्द ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नज़र आने वाली हैं. अभिषेक न सिर्फ इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हैं, बल्कि वो तो यहां तक कह चुके हैं कि आने वाले कुछ सालों में अवनीत उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को कड़ी टक्कर देने वाली हैं. अवनीत के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत भी नज़र आने वाली हैं. यह भी पढ़ें: जोया अख्तर की इस फिल्म से डेब्यू करेंगे अगस्त्य नंदा और सुहाना? शाहरुख खान की बेटी और अमिताभ बच्चन के नाती करेंगे पर्दे पर रोमांस (Agastya Nanda and Suhana to Debut with Zoya Akhtar’s Film? Shahrukh Khan’s Daughter and Amitabh Bachchan’s Grandson Will Romance on Screen)
दरअसल, अभिषेक ने कुछ साल पहले अवनीत कौर से एक मुलाकात के दौरान कहा था कि मुझे कोरियोग्राफी की ज्यादा समझ नहीं है, लेकिन आपके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. मैं घर जाकर ऐश्वर्या के कहने वाला हूं कि आने वाले दस सालों में उन्हें आपसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है. आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने अवनीत कौर से 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' के मंच पर मुलाकात की थी और इस दौरान वो अवनीत की खूबसूरती और उनके टैलेंट के कायल हो गए थे.
दरअसल, अवनीत ने फिल्म में डेब्यू करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है. वीडियो में अवनीत कौर ने बताया कि कैसे उन्होंने टीवी से फिल्मों तक की जर्नी तय की है. इसके अलावा वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि अभिषेक बच्चन उनसे कहते हैं- आने वाले कुछ सालों में वो फिल्मी दुनिया में नज़र आएंगी.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें करीब 26 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट फोटोज़ व वीडियोज़ फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
पंजाब के जालंधर में जन्मीं अवनीत कौर ने साल 2010 में महज 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. उन्हें सबसे पहले ज़ी टीवी के डांस रियलिटी शो टडांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्सट में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. हालांकि अवनीत इस शो में फाइनल तक नहीं टिक पाई थीं और सेमीफाइनल के पहले ही वो शो से बाहर हो गई थीं. यह भी पढ़ें: चर्चा में है बिग बी के फैमिली फोटो में दिख रही बैल की पेंटिंग, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (The Painting Of The Bull Seen In Big B’s Family Photo Is In Discussion, You Will Be Stunned To Know The Price)
अवनीत को एक्टिंग के लिए पहला रोल साल 2011 में सीरियल 'मेरी मां' में मिला था, जिसमें उन्होंने झिलमिल का किरदार अदा किया था. इसके बाद एक्ट्रेस को 'झलक दिखला जा 5', 'टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं', 'सावित्री', 'एक मुट्ठी आसमान', 'हमारी सिस्टर दीदी', 'चंद्र नंदिनी', 'किचन चैंपियन', 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से पहले अवनीत को रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' में देखा जा चुका है. उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल में एक कैमियो भी किया है.