Close

जब गुस्से में अभिषेक बच्चन ने काट डाले थे बहन श्वेता बच्चन के बाल, श्वेता ने खुद बताया अभिषेक संग लड़ाई का दिलचस्प किस्सा (When Abhishek Bachchan cut sister Shweta Bachchan’s hair during a fight, Shweta shares throwback story on Navya’s podcast)

नातिन नव्या (Navya Naveli) अपने पॉडकास्ट शो व्हाट द हेल नव्या (What The Hell Navya) के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) पहुंची थीं. हाल ही में चैट शो के दूसरे सीज़न का दूसरा एपिसोड उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है, जिसमें जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने बच्चन फैमिली की कई पुरानी यादें शेयर की हैं और कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए हैं, जिसकी वीडियो क्लिपिंग्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा श्वेता ने भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर भी सुनाया कि किस तरह गुस्से में उन्होंने श्वेता के बाल ही काट डाले थे. 

श्वेता बच्चन ने सुनाया बचपन का दिलचस्प किस्सा

नव्या के पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया कि अभिषेक के साथ उनकी एकदम गंदी वाली लड़ाई होती थी. इस पर नव्या उन्हें उस दिन की याद दिलाती हैं जब अभिषेक ने लड़ाई में उनके बाल काट डाले थे. इस पर जया और श्वेता जोर से हंसती हैं और जया बच्चन बताती हैं कि अभिषेक ने श्वेता के सिर के बीच के बाल काट डाले थे. 

लड़ाई हुई तो श्वेता के बाल कुतर दिए

श्वेता ने बचपन का किस्सा याद करते हुए कहा, "अभिषेक ने सच में मेरे बाल काटे थे. इस दिन हमारी लड़ाई हो गई थी. मम्मी-पापा बाहर गए थे और हमारा किसी बात पर झगड़ा हो गया. अभिषेक मुझ पर गुस्सा था, तभी नहीं पता कैसे उसे कैंची मिल गई. उसने मेरे बाल पकड़ लिए और काट दिए. उससे भी बुरा ये था कि मुझे उसी हालत में स्कूल जाना पड़ा. तब नानी मेरे बालों में पिन लगाती थीं."

पापा को नहीं पसंद थे छोटे बाल

श्वेता बच्चन ने ये भी बताया कि पापा अमिताभ (Amitabh Bachchan) को घर की फीमेल का बाल कटवाना बिलकुल पसंद नहीं था. उन्हें लंबे बाल पसंद हैं. "मैं बचपन में जब भी छोटे बाल रखती या कटवा देती, तो पापा बहुत गुस्सा करते थे. वह डांटते और कहते कि तुमने बाल क्यों कटवाए. उन्हें लड़कियों पर छोटे बाल कभी अच्छे नहीं लगते थे."

मॉइश्चराइजर नहीं, सरसों का तेल लगाते थे बिग बी

पॉडकास्ट में नातिन नव्या के सामने जया बच्चन ने भी कई दिलचस्प बातें शेयर की. उन्होंने बच्चन साहब के बारे में भी कई बातें बताई. उन्होंने ये भी बताया कि बच्चन साहब मॉइश्चराइजर के तौर पर सरसों के तेल का इस्तेमाल करते थे.

Share this article