बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बड़े बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने फिल्म 'महाराज' से अपना डेब्यू कर लिया है और फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया. साल 2024 में फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और अब जुनैद खान जल्द ही फिल्म 'लवयापा' में नजर आएंगे. इसके बीच एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनके पिता आमिर खान ने जब फिल्म 'तारे जमीन पर' की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो बुरी तरह से चौंक गए थे, क्योंकि इसी फिल्म की वजह से पिता आमिर और मां रीना दत्ता को उनकी एक बीमारी के बारे में पता चला था.
दरअसल, साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' की कहानी एक ऐसे बच्ची की होती है, जो डिस्लेक्सिया नाम की एक बीमारी से जूझ रहा होता है. उस बच्चे का किरदार दर्शील सफारी ने निभाया था. वहीं हाल ही में विक्की लालवानी की यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जुनैद ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों आयरा और जुनैद के बारे में बात करते हुए आमिर खान रो पड़े, एक्टर ने किया खुलासा- मेरे बच्चों के मन को मैं समझ ही नहीं पाया (Aamir Khan Cries As He Is Being Absent From The Lives Of His Kids Ira And Junaid)
आमिर खान के बेटे ने कहा कि जब उनके पिता ने 'तारे जमीन पर' की स्क्रिप्ट सुनी, तब पिता आमिर और मां रीना दत्ता को पता चला कि उनका बेटा भी डिस्लेक्सिया का शिकार है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर खान और रीना दत्ता उनकी पढ़ाई को लेकर सख्त थे? इसका जवाब देते हुए जुनैद ने कहा कि मेरे पैरेंट्स में से कोई भी मेरे रिजल्ट्स को लेकर पर्टिकुलर नहीं था.
एक्टर ने आगे कहा कि मुझे भी पहले ही डिस्लेक्सिया के बारे में पता चल गया था, इसलिए मुझे लगता है कि वे खास तौर पर स्कूल की पढ़ाई के दौरान इसे लेकर अलर्ट थे. जब जुनैद से आगे पूछा गया कि क्या आमिर खान द्वारा फिल्म 'तारे जमीन पर' बनाने के पीछे वजह उनकी बीमारी थी. इस पर जुनैद ने कहा- असल में मुझे लगता है कि ये थोड़ा सा दूसरा तरीका था.
जुनैद ने बताया कि जब आमिर खान ने 'तारे जमीन पर' की स्क्रिप्ट सुनी तो वो चौंक गए और बोले कि एक सेकेंड, हमने इसे अपनी लाइफ में देखा है और यही वो वक्त था जब वो जुनैद को एक स्पेशलिस्ट के पास ले गए, तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके बेटे को डिस्लेक्सिया है.
एक्टर ने आगे कहा कि ये बहुत जल्दी था, उस दौरान मेरी उम्र 6 या 7 साल रही होगी. बीमारी का पता चलते ही मुझे शुरुआत में काफी सपोर्ट मिला, इसलिए मेरे बड़े होने पर इसका उतना असर नहीं पड़ा. इस लिहाज से मुझे लगता है कि मैं बहुत खुशकिस्मत था. यह भी पढ़ें: तो इसलिए इरा खान ने फिल्मों में नहीं बनाया अपना करियर, आमिर खान की लाड़ली बोलीं- ‘आसान नहीं है एक्टर बनना’ (So That’s Why Ira Khan Did Not Make Her Career in Films, Aamir Khan’s Daughter Said – ‘It is Not Easy To Become an Actor’)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी दूसरी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके अपोजिट जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.