November Born: रोमांस ही ज़िंदगी है नवंबर में जन्मे लोगों के लिए… (November-What Your Birth Month Says About Your Love Life)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
नवंबर में जन्मे लोग वृश्चिक और धनु राशि के होते हैं. 1 से 22 नवंबर वाले वृश्चिक राशि के होते हैं, जबकि 23 से 30 वाले धनु राशि के. इन दोनों ही राशियों के लोग अपनी लव लाइफ के प्रति काफ़ी गंभीर होते हैं. अपने पार्टनर को हमेशा ख़ुश रखना इन्हें बेहद पसंद है. आइए जानें, इनकी लव लाइफ की कुछ और ख़ूबियां-
- अपने पार्टनर को टूटकर चाहते हैं
- पार्टनर की हर इच्छा को बख़ूबी समझते हैं
- सबसे भरोसेमंद पार्टनर्स माने जाते हैं
अपनी लव लाइफ की और भी ख़ूबियों को जानने के लिए क्लिक करें
- नवंबर में जन्मे लोगों के लिए रोमांस बहुत मायने रखता है. ज़्यादातर नवंबर बॉर्न वृश्चिक राशिवाले होते हैं, जिनके लिए अक्सर यह कहा जाता है कि ये अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा स्पाइसी रखना पसंद करते हैं.
- अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स शेयर करने का ये कोई भी मौका नहीं छोड़ते.
- ये सबसे भरोसेमंद पार्टनर्स माने जाते हैं.
- अपने पार्टनर के साथ इनका रिश्ता इमोशनल होता है, जिससे जुड़ते हैं दिल की गहराइयों से जुड़ते हैं.
- ये अपने पार्टनर को टूटकर चाहते हैं और उससे भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं.
- पार्टनर की हर इच्छा को बख़ूबी समझते हैं.
- इनकी सेक्स लाइफ कभी रोमांटिक होती है.
यह भी पढ़ें: August Born: प्यार ही नहीं, शादी में भी बेहद विश्वास रखते हैं अगस्त में जन्मे लोगयह भी पढ़ें: September Born: पैशनेट लव पसंद करते हैं सितंबर में जन्मे लोग
[amazon_link asins='B01AL1BRMM,B07114F6KQ,B01N6NRQVY,B01N5XIWFU,B00Y70VBMK,B01I794H40' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c4a83ad9-c92d-11e7-9acf-2fb1e05ea8c1']