December Born: ईमानदार व वफ़ादार पार्टनर होते हैं दिसंबर में जन्मे लोग (What Your Birth Month Says About Your Love Life)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दिसंबर में जन्मे लोग धनु और मकर राशि के होते हैं. जहां 1 से 21 दिसंबर वाले धनु राशि के होते हैं, वहीं 22 से 31 वाले मकर राशि के. इन दोनों ही राशियों के लोग अपनी लव लाइफ के प्रति काफ़ी गंभीर होते हैं. अपने पार्टनर को हमेशा ख़ुश रखना इन्हें बेहद पसंद है.
- लव लाइफ सेक्सी और इंट्रेस्टिंग होती है - पार्टनर के प्रति कमिटेड होते हैं - सेक्स लाइफ में काफ़ी क्रिएटिव होते हैं
अपनी लव लाइफ की और भी ख़ूबियों को जानने के लिए क्लिक करें
- दिसंबर में जन्मे लोग अपनी पर्सनल लाइफ में काफ़ी एक्टिव होते हैं.
- एक बार इन्हें अपना मनपसंद साथी मिल जाए, तो ये पूरी ज़िंदगी उसका साथ निभाते हैं.
- कभी-कभी आपकी पार्टनर को आपके दोस्तों से जलन भी होती है, पर क्या करें आप इतने ख़ुशमिज़ाज हैं कि दोस्तों का ग्रुप तो बड़ा होना ही है.
- इनकी लव लाइफ काफ़ी सेक्सी और इंट्रेस्टिंग होती है.
- अपने चाहनेवालों को हमेशा सहेजकर रखते हैं.
- इन्हें बंधन पसंद नहीं, इसलिए पार्टनर को कभी भी बंधन में नहीं रखते.
- पार्टनर की चाहत का पूरा ख़्याल रखते हैं.
- अपनी सेक्स लाइफ में आप काफ़ी क्रिएटिव होते हैं, जो आपके पार्टनर को बहुत पसंद आता है.
यह भी पढ़ें: November Born: रोमांस ही ज़िंदगी है नवंबर में जन्मे लोगों के लिएयह भी पढ़ें:August Born: प्यार ही नहीं, शादी में भी बेहद विश्वास रखते हैं अगस्त में जन्मे लोगयह भी पढ़ें:September Born: पैशनेट लव पसंद करते हैं सितंबर में जन्मे लोग
[amazon_link asins='B01AL1BRMM,B07114F6KQ,B06Y28Z2BL,B01I019F4M,B00Y70VBMK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f91cf420-e21e-11e7-a5af-cf263d6813ce']