बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) अभी तक सिंगल हैं, लेकिन कई हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के अलावा उनका नाम यूलिया वंतूर (Ulia Vantur) के साथ भी जुड़ चुका है. कई मौकों पर सलमान खान और यूलिया वंतूर को साथ भी देखा जाता है, जबकि यह हसीना सल्लू मियां की फैमिली के भी बेहद करीब मानी जाती हैं. फिलहाल सलमान खान दुबई में हैं और वो हाल ही में यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स काफी खुश हो गए हैं और यूलिया के साथ उनकी जोड़ी की तारीफ करते हुए उन्हें शादी करने का सुझाव दे रहे हैं.
मोस्ट अवेटेड दा-बैंग रीलोडेड टूर के लिए सलमान खान दुबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शिरकत की. यूलिया ने इस खास लम्हे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें सल्लू मियां उनकी फैमिली के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: स्टेज पर जाने से पहले हमेशा अपने पैंट की जिप चेक करते हैं सलमान खान, एक्टर ने किया खुलासा, बोले- डर लगता है कि… (Salman Khan Always Checks Zip of His Pant Before Going on Stage, Actor Revealed, said – I Feel Scared That…)
सलमान खान और यूलिया वंतूर को कई मौकों पर साथ देखा गया है, इतना ही नहीं कई बार दोनों के लिंकअप की खबरों ने सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने लिंकअप की खबरों को न तो कंफर्म किया और न ही इससे इनकार किया. अब एक बार फिर से सलमान और यूलिया को साथ देखकर दोनों के अफेयर की खबरों को हवा मिल गई है.
यूलिया ने अपने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे डैड, आई लव यू! थैंक यू, 2 हीरोज.' तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक शर्ट और डेनिम जीन्स में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं, जबकि यूलिया सिल्वर जैकेट, ब्लैक टॉप और ब्लैक जीन्स में बेहद प्यारी लग रही हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सलमान और यूलिया की तस्वीरों पर नील नितिन मुकेश, अब्दू रोजिक और कनिका कपूर जैसे सेलेब्स ने प्यार लुटाया है. तस्वीरों में दोनों को साथ देखकर फैन्स भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और कमेंट्स के जरिए उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'कितनी प्यारी जोड़ी है, ब्याह ही कर लो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'भाई भाभी.'
बता दें कि यूलिया वंतूर को कई मौकों पर सलमान और उनकी फैमिली के साथ देखा जाता है. उन्होंने सल्लू मियां के साथ काम भी किया है. यूलिया को सलमान के साथ 'जग घुमेया', 'सीटी मार', 'सेल्फिश' जैसे गानों में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: इस एक्टर की वजह से कैटरीना कैफ की आंखों से छलक पड़े थे आंसू, जानें क्यों सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस (Katrina Kaif Had Tears in Her Eyes Because of This Actor, Know Why Actress Cried Bitterly In Front of Salman Khan)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिलहाल टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करने के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. फिल्म में सल्लू मियां के साथ सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे नजर आएंगे.