Close

बॉलीवुड एक्टर्स के फनी हेयर स्टाइल्स, जिन्हें रियल लाइफ में कोई कॉपी नहीं करना चाहेगा! (Weird And Horrible Hairstyles Of Bollywood Actors)

सलमान खान ने तेरे नाम में भले ही अच्छी एक्टिंग की और फ़िल्म काफ़ी पसंद भी की गई वहीं उनका अजीब सा हेयर कट भी बेहद पॉप्यूलर हुआ था लेकिन क्या आज की तारीख़ में आप वो स्टाइल रखना चाहेंगे? नहीं ना, भला ऐसे बाल रखने की हिम्मत किसमें है.

Salman Khan

अक्षय कुमार ने टशन में भले ही टशन दिखाया हो लेकिन उनके बैड हेयर स्टाइल ने बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं किया था. सिर्फ़ टशन ही नहीं एक्शन रिप्ले में भी उनका पूरा लुक तो फनी था ही लेकिन उनके बाल तो हद से ज़्यादा ख़राब थे.

Akshay Kumar

सैफ अली खान ने गो गोआ गॉन में ज़ोंबीज़ के बीच फंस जाते हैं लेकिन खुद भी वो ज़ोंबी से कम नहीं लग रहे. लेकिन उसके लिए ऐसा हेयर स्टाइल और कलर करने की ज़रूरत क्या थी.

Saif Ali Khan

शाहरुख़ खान भले ही रोमांस के बादशाह हैं लेकिन कोयला में उनका हेयर स्टाइल भला क्या सोच के रखा गया, ज़रूरी नहीं गरीब दिखने के लिए ऐसा हेयर लुक अपनाया जाए.

Shahrukh Khan

रणवीर सी ने फ़ाइंडिंग फेनी में क्या सोचकर ऐसा हेयर स्टाइल फ़ाइंड किया किसी को नहीं पता. ये अलग बात है कि रियल लाइफ़ में वो अपने अजीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस फ़िल्म में उनका हेयर स्टाइल ग़ज़ब का अजीब था.

Ranveer Singh

रितिक रोशन ने लक्ष्य में क्या सोचकर ऐसा हेयर स्टाइल अपनाया कोई नहीं जान पाया. रितिक जैसे हैंडसम हंक को भला ऐसे फनी लुक की क्या ज़रूरत आन पड़ी थी.

Hrithik Roshan

संजू बाबा को लोग प्यार करते हैं लेकिन उन्होंने लवर बॉय बनने के लिए फ़िल्म सड़क में जो हेयर स्टाइल अपनाया था वो आज आपको कितना पसंद आएगा? हालाँकि वो हेयर स्टाइल भी उस वक़्त काफ़ी लोगों ने अपनाया था लेकिन आज सोचते हैं तो हंसी आती है. हालाँकि फ़िल्म साजन में भी संजय ने बड़े बाल ही रखे थे लेकिन वो सड़क के स्टाइल से बेहतर थे.

Sanju Baba

इसके अलावा गुंडा में शक्ति कपूर और भूल भूलैया में राजपाल यादव को फनी दिखाने के लिए जो हेयर स्टाइल दिया गया था उसकी ज़रूरत क्या थी भला. हंसने के लिए एक्टिंग अच्छी होनी चाहिए ना कि अजीबोगरीब लुक. शक्ति कपूर और राजपाल अच्छे एक्टर्स हैं लेकिन शक्ति को कई फ़िल्मों में बेहूदा लुक में देखा गया है.

Shakti Kapoor and Rajpal Yadav

यह भी पढ़ें: टेलीविजन के ये पॉपुलर एक्टर्स रचा चुके हैं दो बार शादी (Popular Indian Television Actors Who Got Married Twice)

Share this article