- दूध में कॉर्नफ्लेक्स मिलाकर खाएं.
- 3-4 उबले अंडे भी खा सकते हैं.
- अगर चाय पीने का मन है, तो शिंकजी में बिना शक्कर मिलाए पी सकते हैं.
- 1 कटोरी दही में 1-2 उबले आलू और हरा धनिया मिलाकर खा सकते है.
- सुबह उठने के 30-45 मिनट के भीतर ब्रेकफास्ट ज़रूर करें.
- शाम को सूरज अस्त होने के बाद कार्बोहाइड्रेट का सेवन न करें.
- दिन में 10-12 ग्लास पानी ज़रूर पीएं, लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद पानी बिल्कुल न पीएं.
- लिक्विड पानी की जगह दूध, छाछ, नींबू पानी और जूस भी ले सकते हैं.
- अगर जिम जाने का टाइम नहीं है, तो कम से कम 45 मिनट वॉक ज़रूर करें.
- एप्पल साइडर विनेगर, मौसमी, सूप, ब्रोकोली नींबू, बादाम और फिश जैसे फूड को अपनी डायट में ज़रूर शामिल करें.
और भी पढ़ें: क्या है वज़न और कैलोरी का संबंध?
- देवांश शर्मा
Link Copied