- मैदेवाले ब्रेड व चावल की बजाय ब्राउन ब्रेड और ब्राउन राइस को अपने डायट में शामिल करें.
- सलाद के रूप में गोभी के पत्ते कच्चे या फिर उबालकर खाएं.
- हर रोज़ सुबह लहसुन की 2-3 कलियां खाएं और उसके बाद नींबू पानी पीएं.
- जौ व चने के आटे को मिक्स करके रोटी बनाएं और खाएं.
- ब्रेकफास्ट में भले ही आप जूस, चाय-कॉफी आदि लें, पर इसके बाद दिनभर पानी को ही अपना मेन ड्रिंक बनाएं. दिन में जब भी प्यास लगे, तो पानी ही पीएं.
- पीतल के लोटे या किसी बर्तन में रातभर पानी रखें. सुबह उठकर खाली पेट इसे पीएं.
- जूस पीने की बजाय फ्रूट्स खाएं. इससे आपको भूख कम लगेगी और आप कम खाएंगे.
- पका हुआ नींबू और शहद मिलाकर पीने या चाटने से वेट लॉस होता है.
- सलाद, कॉफी, सूप आदि में भी दालचीनी पाउडर मिलाकर सेवन करने से वज़न कम करने में मदद मिलती है.
- देवांश शर्मा
Link Copied