यह भी पढ़ें: 15 आसान-असरदार टिप्स भी घटाते हैं वज़न
किनसे बचें? 7. फैटी फूड, जैसे- बर्गर, अरवी, केला और मिठाइयों से दूर रहें. 8. चाय के साथ बिस्किट्स, नमकीन या ब्रेड आदि चीजें न खाएं. 9. अंडा, मीट और सी फूड खाने से बचें. 10. कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड फूड्स, पैक्ड जूस और ऑयली फूड खाने से बचें. 11. चपाती, चावल और आलू कम खाएं.यह भी पढ़ें: क्या है वज़न और कैलोरी का संबंध?
क्या करें? 12. एक ही जगह पर बैठने की बजाय अपनी फिज़िकल एक्टिविटीज़ बढाएं. 13. लंच और डिनर के बाद हमेशा कम-से-कम 10 मिनट की वॉक ज़रूर करें. 14. दिन में 2-3 घंटे सोने की बजाय आधे घंटे का रिलैक्स करें. 15. वज़न कम करनेवाली एक्सरसाइज़, जैसे- स्विमिंग, साइकिलिंग, ब्रिस्क वॉक, स्किपिंग और ऐरोबिक्स आदि करें.यह भी पढ़ें: आयुर्वेदिक होम रेमेडीज़ ऐप- मेरी सहेली
- देवांश शर्मा
Link Copied