Close

‘हम साथ रहते ही नहीं हैं…’ आखिर अंकिता लोखंडे ने क्यों कही ये बात, क्या सच में विक्की जैन ने छोड़ दिया है साथ (‘We Don’t Even Live Together…’ Why Did Ankita Lokhande Say This? Has Vicky Jain Really Left Her?)

'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, इस सीरियल में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. टीवी के इस कपल को अक्सर साथ में मस्ती करते हुए देखा जाता है, लेकिन बिग बॉस के दौरान दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे. इस बीच कपल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अंकिता लोखंडे को विक्की जैन (Vicky Jain) के लिए कहते हुए देखा जा सकता है कि हम साथ रहते ही नहीं हैं. आखिर अंकिता ने ऐसा क्यों कहा, क्या सच में विक्की ने उनका साथ छोड़ दिया है. आइए जानते हैं.

जी हां, वीडियो में अंकिता लोखंडे कुछ ऐसा ही कहती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन जरा रुकिए, अगर आप भी इस बात को सुनकर सीरियस हो गए हैं तो आपको इसका सच जान लेना चाहिए. पपाराजी को देखकर अंकिता ने जरूर कहा कि हम साथ रहते ही नहीं हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने यह बात सिर्फ मस्ती में कही थी. यह भी पढ़ें: सासु मां के साथ जैन मंदिर में पूजा-पाठ करती दिखीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख एक्ट्रेस को लोगों ने जमकर किया ट्रोल (Ankita Lokhande was Seen Worshiping in Jain Temple with Her Mother-in-Law, People Trolled Actress After Watching Video)

दरअसल, वीडियो में अरमान मलिक को लेकर विक्की जैन बात कर रहे हैं. इस बीच अंकिता ने उनको रोकते हुए कहा- ‘हम साथ रहते ही नहीं हैं.’ वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैन्स भी अपना रिएक्शन देने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए.

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है- 'अंकिता बी लाइक, विक्की बेटा इंडस्ट्री में नया है तू, फोकट का विवादित बयान मद दे...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'मुझे लगा अंकिता ने छपरी हेयरकट करवाया है', उधर तीसरे ने लिखा है- 'भड़क क्यों रहे हो फिर इतना', जबकि एक ने लिखा है- 'आपसे ज्यादा हॉट कोई नहीं है.'

बता दें कि सामने आए वीडियो में पपाराजी विक्की और अंकिता से पूछते हैं, आप लोग बिग बॉस देख रहे हैं? इसका जवाब देते हुए अंकिता बोलती हैं- नहीं. इसके बाद विक्की कहते हैं- क्यों आप देख रही हो न, सच बताओ. विक्की कहते हैं देख रही है, झूठ बोल रही है. हम दोनों साथ में देखते हैं. विक्की की बात सुनकर अंकिता चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि हम साथ रहते ही नहीं हैं, ये बिलासपुर में रहता है. यह भी पढ़ें: फूलों से सजी सेज, कैंडल और केक… पति विक्की जैन संग रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, अपने रिलेशनशिप के 6 साल को इस तरह किया सेलिब्रेट… (Ankita Lokhande Gets Romantic With Husband Vicky As She Celebrates 6 Years Of Their Dating And Meeting See Pictures)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ वेब सीरीज आम्रपाली के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीरीज में नगरवधू आम्रपाली का किरदार निभाने के लिए अंकिता लोखंडे को चुना गया है. यह वेब सीरीज शाही नगरवधू आम्रपाली की अनकही गाथा को खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश करती है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article