रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र है बेहद शानदार, देखते ही देखते हुआ वायरल (Watch The Teaser of Sanjay Dutt’s Biopic Film Sanju)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की निज़ी ज़िंदगी पर बनी फिल्म 'संजू' (Sanju) का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. फिल्म 'संजू' का टीज़र बेहद शानदार है और रिलीज़ के कुछ मिनटों के भीतर ही यह टीज़र यू ट्यूब पर वायरल हो गया है.1.25 मिनट के इस टीज़र में रणबीर कपूर को देखकर आप भी धोखा खा सकते हैं, क्योंकि रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त की तरह नज़र आ रहे हैं.
इस टीज़र की शुरूआत पुणे के येरवड़ा जेल से होती है, जिसमें रणबीर कपूर जेल से बाहर आते हुए दिखाई देते हैं. इस टीज़र से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि डायरेक्टर ने संजय दत्त की ज़िंदगी के हर पहलु को दिखाने की कोशिश की है. हालांकि इस टीज़र में रणबीर के अलावा दूसरे किरदारों के लुक को नहीं दिखाया गया है, लेकिन ख़बरों के अनुसार इसमें परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर और तमन्ना नज़र आएंगी.