ट्रेंड (fashion and trends) चाहे जो हो या मौसम चाहे जो हो लेकिन आपके वॉर्डरोब (wardrobe) में कुछ बेसिक एक्सेसरीज़ और आउटफिट्स (basic accessories and outfits) ज़रूर होने चाहिए जो कभी भी काम आ सकें.
जींस: इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि ये कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होती और हमेशा स्टाइलिश ही लगती है.
लिटल ब्लैक ड्रेस एलबीडी: ye हमेशा स्टाइलिश लगती है और इसकी भी खूबी यही है कि ये भी कभी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होती. जब भी कंफ्यूज़ हों, लिटिल ब्लैक ड्रेस बिना सोचे-समझे पहन लें. यह बेस्ट ऑप्शन है. पार्टी या पिकनिक पर आप फ़्लेयर्ड ड्रेस पहन सकती हैं, जबकि मीटिंग के लिए फ़िटेड यानी बॉडीकॉन ड्रेस चूज़ करें.
बेसिक ब्लैक एंड वाइट टी शर्ट्स: स्मार्ट लुक के लिए ये ज़रूरी है और ये हर कलर के साथ जाते हैं. चाहे डेनिम हो या ट्राउज़र या फिर स्कर्ट व हॉट पैंट आप किसी के भी साथ इनको पेयर कर सकती हैं. दूसरी तरफ़ इनका ये भी फायदा है कि अगर आपको मीटिंग के लिए जाना है तो आप इनके ऊपर एक ब्लेज़र पहन लें या फिर स्टोल ले लें, आपको सॉफिस्टिकेटेड लुक मिल जाएगा.
पेंसिल स्कर्ट: ये क्लासी लुक देती हैं और हमेशा ट्रेंड ने रहती है. आप इसे वाइट फ़ॉर्मल शर्ट या फिर प्रिंटेड शॉर्ट टॉप या प्लेन टी शर्ट के साथ पेयर करके स्मार्ट लुक पा सकती हैं.
ब्लैक टर्टल नेक टी शर्ट: ये काफ़ी स्टाइलिश लगती है. आप इसे स्मार्ट लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं. आप इसे जींस, ट्राउज़र या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं.
डेनिम जैकेट: कूल कैज़ुअल लुक के लिए ये परफेक्ट है. जब भी आपको अपने सिम्पल आउटफिट को स्टाइल का ट्विस्ट देना हो तो ये काम आता है.
वाइट बटन डाउन शर्ट: ये आपके पास कॉटन और सिल्क-सैटिन- दोनों में होनी चाहिए. आप इसे टक इन करके बेहद स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं और साथ ही ट्राउज़र के साथ कोर्पोरेट लुक भी पा सकती हैं.
क्रॉप टॉप्स: ये इंस्टेंट स्टाइलिश लुक देते हैं. इन्हें ज़रूर अपने वॉर्डरोब में जगह दें.
प्रिंटेड एंड प्लेन स्कार्फ़/स्टोल: ये कभी भी काम आ सकते हैं.
प्लेन ब्लैक एंड व्हाइट कुर्तीज़: अगर आपको इंडियन पहनना पसंद हो या कभी मन करे कि कुछ कम्फ़र्टेबल पहनने का मन हो तो ये बेस्ट ऑप्शन है. आप इनको ऑफिस में भी पहन सकती हैं, डिनर और शॉपिंग टाइम के लिए भी यह परफेक्ट होती हैं. इसके अलावा अगर पार्टी या ख़ास ओकेज़न में जाना हो तो आप इनको स्टोल या हैवी दुपट्टा व एक्सेसरीज़ के साथ पेयर कर सकती हैं.
ब्लैक एंड वाइट ट्राउज़र: अगर आप वाइट में कम्फ़र्टेबल नहीं तो सिर्फ़ ब्लैक से भी काम चल जाएगा. इसके साथ आप कुछ भी पेयर कर सकती हैं- क्रॉप टॉप, टी शर्ट, शर्ट या प्रिंटेड टॉप, जैकेट, ब्लेज़र आदि.
स्वेट शर्ट: विंटर में ये कूल लुक देती है और अगर आपको स्वेटर या कार्डिगन पहनना पसंद नहीं तो ये बेस्ट है.
ट्रेंच कोट: ये बेहद फ़ैशनेबले और क्लासी लगते हैं. इनको ज़रूर रखें.
बाइकर जैकेट: यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. काफ़ी स्मार्ट लगता है, आप इसे ड्रेस, स्किनी पैंट या मिनी स्कर्ट के साथ पहनकर स्मार्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं.
शिमरी पार्टी ड्रेस और गाउन: पार्टी में जाने के लिए हमेशा एलबीडी तो नहीं पहनेंगी इसलिए पार्टी वेयर भी ज़रूरी है. अगर शिमरी ड्रेस होगी तो आपको इसके साथ ज़्यादा कुछ कैरी करने की ज़रूरत ही नहीं. न हेवी मेकअप और न एक्सेसरीज़ क्योंकि ये ड्रेस ही अपने आप में आपको कम्प्लीट लुक देगी. पार्टी ड्रेस की जगह आप गाउन भी पहन सकती हैं ये क्लासी लुक देते हैं. और इनको आप पार्टी के अलावा और भी कई मौक़ों पर पहन सकती हैं, जैसे- शादी, रिसेप्शन या ऑफ़िस डिनर आदि.
स्पोर्ट्स एंड फ़ॉर्मल शूज़: आपके फ़ुटवेयर कलेक्शन में ये ज़रूर होने चाहिए.
फ़्लैट एंड हील्स: ये दोनों ही बेसिक ज़रूरत में आती हैं.
स्टाइलिश-स्मार्ट रिस्ट वॉच: कभी-कभी कोई महंग़ी ज्वेललरी आपको वो लुक नहीं दे पाती जो एक अच्छी रिस्ट वॉच दे सकती है. इस पर पैसा ज़रूर खर्च करें, क्योंकि भले ही आपको शौक हो या न हो. कभी-कभी ये एक्सेसरी का काम भी करती है.
पार्टी क्लच: कई बार ऐसा होता है कि हम सोचते हैं कि पार्टी क्लच तो पैसों की बर्बादी है लेकिन जब हमको खुद किसी शादी या पार्टी या रिसेप्शन में जाना होता है तब सबसे ज़्यादा कमी इसी पार्टी क्लच की खलती है. ज़ाहिर है आप वहां ऑफ़िस बैग तो लेकर नहीं जा सकतीं, इसलिए इसे ज़रूर रखें.
बैकपैक/टोट: ये दोनों ही ज़रूरी हैं क्योंकि एक जहां कूल लुक देता है तो दूसरा स्टाइलिश लगता है. अपने रेग्युलर हैंडबैग के अलावा इनको भी शामिल करें अपने वॉर्डरोब में.
स्टेटमेंट नेक पीस: अगर आपने सिंपल-सी ड्रेस या कुर्ती पहनी है, तो स्टेटमेंट नेकपीस आपके इस लुक को पार्टी लुक में बदल सकता है. अगर हैवीड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो एक्सेसरीज़ की मदद लें. यह इंस्टेंट ग्लैमरस लुक देता है.
ग्लेयर्स: आप भले ही इसे न यूज़ करती हों लेकिन यक़ीन मानें ये आपको एक पल में मॉडर्न लुक देते हैं.
इंडियन वेयर: आप भले ही वेस्टर्न पहनती हों लेकिन बेसिक इंडियन वेयर भी ज़रूर रखें, ये कभी भी काम आ सकते हैं- इसमें कॉटन व सिल्क साड़ी, अनारकली, और स्ट्रेट कुर्तीज़ शामिल करें. बनारसी साड़ी भी रखें क्योंकि ये भी हमेशा ट्रेंड में रहती है. इसके अलावा कुछ हेवी दुपट्टे भी रखें जिनको आप किसी भी सिम्पल ड्रेस के साथ पेयर कर सकें.
- परी शर्मा