एम टीवी बकरा, रंग दे बसंती, आयशा, ॐ जय जगदीश, खूबसूरत जैसे कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम कर चुके वीजे साइरस साहूकार 6 साल से वैशाली मल्हारा के साथ रिलेशनशिप में थे. आखिरकार साइरस साहूकार ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्ल फ्रेंड के साथ 15 अप्रैल, 2022 को साथ सात फेरे ले लिए हैं. कपल की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पे वायरल हो रही हैं.
साइरस साहूकार और वैशाली मल्हारा की शादी में इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स शामिल हुए. कपल की शादी रॉयल शादी में समीर कोचर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, साहिल सांघा, और कई स्टार्स मौजूद थीं. कपल के फ्रेंड्स ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों और वीडियोज़ में दूल्हा और दुल्हन की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी.