Close

वेडिंग सेरेमनी पर विवेक ओबेरॉय ने पत्नी प्रियंका को दिया खास तोहफा, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- ‘तुम मेरा शाश्वत घर हो’ (Vivek Oberoi Gave Special Gift to Wife Priyanka on Wedding Ceremony, Shared a Romantic Photo and Wrote – ‘You Are My Eternal Home’)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) पर अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा को खास तोहफा दिया है. एक तरफ जहां 29 अक्टूबर को देशभर में धनतेरस (Dhanteras) पर्व मनाया गया तो वहीं विवेक ओबेरॉय के लिए यह दोहरी खुशी का दिन रहा. एक तो एक्टर ने धनतेरस पर अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मनाई तो वहीं इसी खास अवसर पर एक्टर अपनी पत्नी के साथ नए आलीशान घर में भी शिफ्ट हुए. एक्टर ने पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ अपनी खुशी को शेयर किया है. वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक तस्वीर शेयर कर एक्टर ने बताया कि उन्होंने नए घर में गृह प्रवेश किया है.

विवेक ने अपने नए घर से धनतेरस पूजा की फोटो शेयर की है, जिसमें वो व्हाइट कलर के प्रिंटेड कुर्ता में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रियंका ग्रीन एंब्रॉयड्री वाली पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं. उन्होंने गले में नेकलेस, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाकर अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट किया. दोनों जमीन पर बैठे हैं और विवेक अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘मुझे तो हर किसी ने धोखा ही दिया है’, अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर फिर छलका विवेक ओबेरॉय का दर्द (‘Everyone has Betrayed Me’, Vivek Oberoi’s Pain Over His Past Relationship Once Again Comes Out)

धनतेरस पर गृह प्रवेश की पूजा के बाद ली गई इस तस्वीर में विवेक अपनी पत्नी को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक तस्वीर को शेयर करते हुए विवेक ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है- 'उन्होंने अपनी वाइफ को अपना शाश्वत घर बताते हुए उन्हें सालगिरह की बधाई दी है.' उनके इस रोमांटिक पोस्ट पर फैन्स भी बधाई दे रहे हैं और कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- '14 साल पहले, अग्नि के फेरे लेकर मैंने अपनी हमसफर, मेरी प्रियंका के लिए अपने अटूट प्यार की प्रतिज्ञा की थी. आज धनतेरस के इस शुभ दिन, जब हम अपने बड़ों के आशीर्वाद के साथ अपने खूबसूरत नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो मैं भगवान के लिए कृतज्ञता से भर गया हूं. तुम्हारे बिना इन फैंसी दीवारों का कोई मतलब नहीं है, मेरे लिए तुम मेरा शाव्त घर हो. वहीं मेरा दिल है और हमेशा रहेगा.' यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में की थी शानदार शुरुआत, लेकिन एक गलती ने कर दिया पूरा करियर बर्बाद (Vivek Oberoi made a Great Start in Bollywood, But One Mistake Ruined His Entire Career)

गौरतलब है कि एक वक्त विवेक ओबेरॉय का नाम ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा था और उन्होंने एक्ट्रेस के लिए सलमान खान से डायरेक्ट पंगा ले लिया था, जिसका असर उनके फिल्मी करियर पर देखने को मिला. ऐश्वर्या से रास्ते अलग होने के बाद विवेक ओबेरॉय ने 29 अक्टूबर 2010 को बैंगलोर में प्रियंका से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स बने. कपल की शादी को 14 साल हो गए हैं और दोनों आज भी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.  

Share this article