Newlywed विरुष्का लौटे हनीमून से, दिल्ली में 21 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन, देखें तस्वीरें (Virushka Return To India After Honeymoon)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिनलैंड से छुट्टियां मनाकर भारत लौट आए हैं. दिल्ली में 21 दिसंबर को दोनों की शादी का पहला रिसेप्शन होना है. ये रिसेप्शन दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में होना है. हनीमून से लौटने के बाद विरुष्का की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें अनुष्का पिंक सूट में चूड़ा पहने नज़र आ रही हैं. अनुष्का शादी के बाद की सारी रस्में निभा रही हैं. विराट भी कुर्ता पहने काफ़ी अच्छे लग रहे हैं. विराट की बहन भी साथ बैठी हैं.
21 दिसंबर को दिल्ली के बाद 26 दिसंबर को मुंबई के सेंट रिजस होटल में दोनों की शादी का दूसरा रिसेप्शन होगा, जहां बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़े लोगों को इनवाइट किया गया है.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने बताया 5 मिनट में कैसे पाएं सेक्सी एेब्स, देखें वीडियो
[amazon_link asins='B01M247AGZ,B01M5BPIES,B01M2WD5H3,B01JWJ9N5C' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='342fe2e5-e54f-11e7-8ff3-4b7ccb4f0124']