टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पर्सनल लाइफ से चौंकाने वाली खबर आ रही है. खबरों की मानें तो उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. और अब बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों के बीच बात तलाक (Virender Sehwag divorce) तक पहुंच गई है. सहवाग की पर्सनल लाइफ में मची इस उथल पुथल की खबर से उनके फैंस को धक्का लगा है.
सूत्रों के मुताबिक, सहवाग और उनकी वाइफ आरती (Aarti Ahlawat) के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी. बाद में बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्होंने एक-दूसरे से दूरी बना ली. हालांकि उनके बीच मतभेद की खबरें कई बार सुर्खियों में आईं, लेकिन हाल ही में जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो (Sehwag and wife Aarti unfollow each other on Insta) कर दिया, तो इस खबर को पक्का माना जा रहा है.
दावा किया जा रहा है कि 20 साल की शादी के बाद कपल डिवोर्स लेने जा रहा है. हालांकि सहवाग या उनकी फैमिली की ओर से इस खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन या बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि सहवाग और आरती के रिश्ते में पिछले कुछ वर्षों से प्रॉब्लम्स चल रही थीं, परिवार और करीबी दोस्तों ने उनके रिश्ते को बचाने और उनमें सुलह करवाने की काफी कोशिश की, लेकिन बात बन नहीं आई. हाल ही में यह विवाद और बढ़ गया जिसके बाद वे एक-दूसरे से अलग रहने लगे हैं और अब जल्दी ही दोनों तलाक ले सकते हैं.
वीरेंद्र सहवाग और आरती ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. हालांकि आरती के नाम में अभी भी सहवाग लिखा है. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और आरती एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे. 17 साल की जान पहचान के बाद दोनों ने शादी की थी. दोनों के दो बेटे भी हैं. सहवाग और आरती एक दूसरे के साथ काफी खुश भी नजर आते थे और अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते रहे थे. ऐसे में दोनों के बीच अलगाव की न्यूज से उनके फैंस शॉक में हैं.