#HBD: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की यादगार शाम… (Virat Kohli-Anushka Sharma’s Memorable Evening…)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
विराट कोहली (Virat Kohli) अपना जन्मदिन (Birthday) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ भूटान में मना रहे हैं. अनुष्का ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विराट के साथ ट्रैकिंग, वहां के स्थानीय निवासियों के आवभगत और अपनेपन का ज़िक्र सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनकी मासूमियत, निश्छलता ने दोनों के दिल को छू लिया.
दरअसल, वे इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि विराट-अनुष्का कौन है... सच, बर्थडे के पहले की यह खूबसूरत व यादगार शाम दोनों को ताउम्र याद रहेगी. जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो ग्रेट कैप्टन विराट!...
https://www.instagram.com/p/B4c2AK4J0lV/?igshid=3q6x8yzyzfak
विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन पर अपनी जीवन-यात्रा और जीवन की सीख को 15 साल की उम्र के टीनएज के रूप में विस्तार से बताने की कोशिश करते हुए एक भावपूर्ण नोट के ज़रिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनके अनुसार उन्होंने इसे अच्छी तरह से लिखने की कोशिश की है. विराट कोहली का ख़ुद से ख़ुद के लिए लिखी गई प्रेरणादायी बातें... नोट टू सेल्फ... वेलडन विराट.. हैप्पी बर्थडे...
https://www.instagram.com/p/B4d_3mQFmtF/
आइए, बर्थडे पर देखते हैं विरुष्का की ख़ूबसूरत तस्वीरें...
यहभीपढ़े: करणवीर बोहरा और टीजे ने शानदार तरीके से मनाया जुड़वा बेटियों का बर्थडे, देखें पिक्स (Karanvir Bohra And Wife Teejay Sidhu’s Halloween Themed Birthday Bash For Their Kids Was An Absolute Hit)