सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके फैंस, सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल का परिवार भी सदमे में है. सिद्धार्थ की मां और बहन के अलावा शहनाज़ गिल को लेकर भी लोगों को और परिवार को चिंता है.
सिद्धार्थ की मौत के बाद बदहवास सी सना के बारे में हाल ही में अभिनव शुक्ला ने बताया था कि वो इस दुःख से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं. अभिनव और रूबीना ने सना और सिद्धार्थ के परिवार से मुलाक़ात के बाद सना की हालत के बारे में बताया था.
लेकिन अब शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह ने अपनी बेटी को इस सदमे से उबारने के लिए कुछ ख़ास किया. सना के पिता ने शहनाज़ के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संतोख सिंह ने बेटी के नाम का टैटू उसे सपोर्ट करने के लिए बनवाया ताकि सना को ये तसल्ली रहे कि उसके पिता हर हाल में उसके साथ हैं और सना इस ग़म से उबर पाए.
फैंस भी पिता के इस कदम को सराह रहे हैं और वो भी चाहते हैं कि शहनाज़ इस ग़म से जल्द से जल्द बाहर आए. यूज़र ने लिखा भी है कि उनके पिता को इस कदम के लिए कृपया जज न करें, ये बेहद प्यारा काम है जो उन्होंने अपनी बेटी के लिए किया.
बात शहनाज़ की करें तो सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव रहनेवाली सना सिड की मौत के बाद एकदम चुप हैं. उनकी कोई पोस्ट और कोई तस्वीर भी सामने नहीं आ रही, जिससे सभी फ़िक्रमंद हैं. सना के परिवार को ये भी डर है कि कहीं सना डिप्रेशन में चली जाएं इसलिए वो चाहते हैं कि सना अपना काम शुरू कर दे ताकि काम में व्यस्त रहने पर वो सिड की मौत के सदमे से जल्दी उबर पाए.
वहीं फैंस शहनाज़ के बारे में सोशल मीडिया पर भी पूछते रहते हैं. उम्मीद है कि पिता का ये प्यार सना को ज़रूर इस ग़म से ला पाएगा बाहर!
Photo/Video Courtesy: Instagram/Twitter/Social Media