Viral Video: आयुष्मान खुराना ने कहा, जिसे दर्द होता है असल में मर्द वही होता है (Viral Video: Ayushman Khurana Recite A Poem On International Men’s Day Gentleman Kise Kehte Hain)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला को लेकर सुर्खियों में हैं और इसी बीच इंटरनेशनल मेन्स डे (19 नवंबर 2019) के ख़ास मौके पर आयुष्मान खुरानाा ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की, आयुष्मान खुराना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस कविता में आयुष्मान खुरानाा ने बताया है कि जेंटलमेन किसे कहते हैं. इस कविता में आयुष्मान खुराना ने कहा है कि जिसे दर्द होता है असल में मर्द वही होता है. आप भी सुनें आयुष्मान खुराना की वायरल कविता-
https://youtu.be/cpA0J62LMB0
अपनी एक्टिंग से हर बार आयुष्मान खुराना ने समाज की बुराइयों को पर्दे पर दिखाया है और इस बार उन्होंने इंटरनेशनल मेन्स डे के खास अवसर पर पुरुषों के लिए एक इमोशनल कविता शेयर कर के एक बार फिर अपने लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है.
इस वीडियो में आयुष्मान खुराना ने जो कविता पढ़ी है, उसे गौरव सोलंकी ने लिखा है. इस कविता में बताया गया है कि पुरुषों की जो छवि समाज में बनाई गई है, हर पुरुष ऐसा ही हो, ये जरूरी नहीं है. असल में जेंटलमेन वही होता है, जिसे दूसरों की तकलीफ देखकर दुख होता है, जो अपनी बीवी का किचन में हाथ बंटाता है, जो किसी लड़की पर अत्याचार होने पर उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है, जो दर्द होने पर रोता है, अपने बच्चों की देखभाल करता है... ऐसी तमाम खूबियों वाला मर्द ही असल में जेंटलमेन होता है.
समाज में पुरुषों की तथाकथित इमेज अब तेज़ी से बदलने लगी है. आज का युवा अब अपनी भावनाओं को छुपाता नहीं है. वो हारने पर रोता है, अपने बच्चों के साथ अपनी भावनाएं शेयर करता है, किचन में बीवी की मदद करता है, बच्चे की नैपी बदलता है.
समाज में बदलाव ज़रूरी है और बदलाव की आवाज़ यदि आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर की तरफ से आए, तो इसका असर तेज़ी से होता है. इंटरनेशनल मेन्स डे के अवसर पर यदि पुरुषों के लिए इतनी खूबसूरत कविता लिखी जाए और उसे आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर पढ़ें, तो समाज का चेहरा बदलने में बहुत सहायता मिलेगी.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, आयुष्मान खुराना ने शेयर किया ये वीडियो