नागिन इन दिनों सबका फ़ेवरेट शो बना हुआ है और इसमें लीड रोल में नज़र आ रहीं सुरभि चंदना को भी इस अवतार में सभी पसंद कर रहे हैं. सुरभि की फ़ैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी ज़्यादा है. शो में चील बने शरद मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी पिक्स शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सुरभि ने एक फोटोशूट कराया जिसकी सभी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं क्योंकि सुरभि इन तस्वीरों में काफ़ी हॉट और खूबसूरत लग रही हैं. सुरभि ने बाथटब में शिमरी ड्रेस में फोटोशूट कराया है. इसमें सुरभि ने काफ़ी बोल्ड पोज़ दिए हैं. सिलवर कलर की शिमर ड्रेस के साथ सुरभि ने राउंड नेकलेस पहना है, जो ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है!
हाथों में फ़िंगर रिंग्स हैं और साइड में वाइट रंग की हील्स हैं. सुरभि ने बाल खुले रखे हैं लेकिन उनका स्टाइल और अंदाज़ काफ़ी आग लगा रहा है. सुरभि की इन तस्वीरों पर फैंस का दिल ऐसा आया कि कॉमेंट्स की झड़ी लग गई.
टीवी सेलेब्स भी खुद को इन तस्वीरों पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए और वो भी उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
सुरभि ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया है हेलो सैंटा! लोग उनको क्रिसमस भी विश करते नज़र आए. आप भी देखें उनका ये बोल्ड अवतार...
अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सुरभि पूल में पोज़ देतीं नज़र आई
सुरभि अक्सर अपने स्वीट और सेक्सी साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं और हाल ही में वो डिज़नी प्रिन्सेस के लुक में भी नज़र आई थीं जिसमें वो बेहद प्यारी और सच में परी की तरह लग रही थीं, वो तस्वीरें भी काफ़ी वाइरल हुईं थीं.
इसको सुरभि ने कैप्शन दिया था, सीधे डिज़नी मूवी से और फैंस ने उन्हें शहज़ादी जैस्मिन के ख़िताब से नवाज़ा.
Photo Courtesy: Instagram