Close

फिल्मों से ब्रेक के अनाउंसमेंट के बाद फैमिली संग दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं विक्रांत मैसी, बेटे वरदान के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया खूबसूरत मोमेंट (Vikrant Massey Is Enjoying Vacation In Dubai Post Break Announcement From Films, Shares Cute Moments With Son Vardaan On Social Media)

'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) और '12th फेल' (12th Fail) में शानदार एक्टिंग दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट पोस्ट शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया था, उन्होंने लिखा था कि अब वो अपने फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, बल्कि ब्रेक ले रहे हैं.

ब्रेक लेने के बाद से ही विक्रांत फैमिली संग क्वालिटी (Vikrant Massey vacation pics with family) टाइम बिता रहे हैं. और अब एक्टर वाइफ शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) और बेटे (Vardaan) के संग दुबई में वेकेशन (Vikrant Massey enjoying vacation in Dubai) एंजॉय कर रहे हैं जिसकी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

दुबई वेकेशन की तस्वीरें शीतल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें विक्रांत बेटे और फैमिली संग चिल मूड में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर अपने बेटे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. 

एक अन्य तस्वीर में विक्रांत वाइफ शीतल और बेटे के साथ बुर्ज खलीफा के सामने पोज कर रहे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं. इसके अलावा कपल ने फ्रेंड्स के साथ भी दुबई में काफी मस्ती की और खूब सारे फोटोज क्लिक करवाए.

फैंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कह रहे हैं कि ब्रेक लेने का विक्रांत का फैसला बिल्कुल सही था. 

बता दें कि विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में साथ काम किया था, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी 2022 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के दो साल बाद उनके बेटे का जन्म 7 फरवरी 2024 में हुआ.

Share this article