Close

एक्टर बनने के लिए घर से भाग गए थे विजय वर्मा, एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पिता से कर ली थी बगावत (Vijay Varma ran away from home to become an actor, rebelled against his father to pursue a career in acting)

अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले विजय वर्मा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं. कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले विजय वर्मा ने अपने टैलेंट के दम पर साबित कर दिया है कि वो एक्टिंग के मास्टर हैं. 'गली बॉय', 'डार्लिंग्स', 'दहाड़' और 'कालकूट' जैसी फिल्मों व वेबसीरीज़ में नज़र आ चुके विजय वर्मा के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था, इसके लिए न सिर्फ उन्हें अपने पिता से बगावत करनी पड़ी थी, बल्कि वो घर छोड़कर भागने पर भी मजबूर हो गए थे. आइए जानते हैं एक्टिंग में करियर बनाने के लिए विजय वर्मा को कितना स्ट्रगल करना पड़ा है.

आज विजय वर्मा इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसे हासिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. बताया जाता है कि जब उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया तो उनके पिता इसके सख्त खिलाफ थे, लेकिन विजय वर्मा हर हाल में एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे, लिहाजा वो पिता से बगावत कर बैठे और घर छोड़कर भाग गए. घर से भागने के बाद करीब 7-8 सालों तक उन्होंने अपने पिता से बात नहीं की. यह भी पढ़ें: जब पैसों के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर च्युइंगम बेचने पर मजबूर हुए थे मधुर भंडारकर, फिर ऐसे बने फिल्म मेकर (When Madhur Bhandarkar was Forced to sell Chewing Gum at a Traffic Signal for Money, Know How He Became a Filmmaker)

एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया था कि जब वो छोटे थे, तब उनकी परवरिश बड़े ही प्यार और दुलार से हुई है. ऐसे में एक्टर ने बड़े होकर अपने परिवार वालों की हर बात मानी, क्योंकि उन्होंने भी एक्टर की हर फरमाइश पूरी की थी. एक्टर की मानें तो वो घर में सबसे छोटे थे, इसलिए थोड़े बिगड़ गए, फिर उन्होंने अपने परिवार वालों के सामने अपने विचार व्यक्त करने शुरु किए, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते थे.

विजय वर्मा ने अपने पिता का ज़िक्र करते हुए बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वो बिज़नेस में शामिल हो जाएं. एक्टर की मानें तो वो कुछ भी कर सकते थे, लेकिन उनके साथ बिज़नेस में शामिल नहीं हो सकते थे. जब एक्टर ने अपने पिता से कहा कि वो एक्टर बनना चाहते हैं तो उनके पिता ने इससे साफ इनकार कर दिया. अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टर अपने घर से भाग गए और फिर पिता से करीब 7-8 साल तक उनकी बात नहीं हुई. यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका अरोरा ने किया एक्टर की फैमिली को अनफॉलो, नेटीजेंस ने किया रिएक्ट (Malaika Arora Unfollows Arjun Kapoor’s Family Members Amid Breakup Rumours, Netizens React)

घर से भागने के बाद विजय वर्मा ने एफटीआईआई में एडमिशन ले लिया. साल 2019 में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घर से भागने के बाद उन्होंने एफटीआईआई के लिए आवेदन किया था और उनका सिलेक्शन हो गया. यहीं से उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं और आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. एक्टिंग के साथ-साथ वो तमन्ना भाटिया से अफेयर की खबरों को लेकर भी लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article