Close

विद्युत् जामवाल का गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग हुआ ब्रेकअप? सगाई के 2 साल बाद आई रिश्ते में दरार! (Vidyut Jammwal Breaks Up With Girlfriend Nandita Mahtani After Being Engaged For Two Years?)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऐसा लग रहा है जैसे विद्युत् जामवाल और नंदिता महतानी का ब्रेकअप हो गया है. दो साल पहले एक्टर विद्युत् जामवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी और फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी की सगाई की गुड न्यूज  शेयर की थी.

IANS के करीबी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक खतरनाक एक्शन सीन से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एक्शन स्टार विद्युत् जामवाल और फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी ने अपने रिश्ते से क्विट कर लिया है. दो साल पहले विद्युत् जामवाल ने फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी के साथ सगाई की थी. काफी समय से फैंस उनकी शादी की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे.

IANS के करीबी सूत्रों के अनुसार हाल ही में एक्टर विद्युत् जामवाल और नंदिता महतानी बीते बुधवार को डियान पांडेय की बेटी की हल्दी सेरेमनी में नज़र आए. इस दौरान दोनों ही एक दूसरे से बचते नज़र आए.

सेरेमनी के दौरान विद्युत् और नंदिता ने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी. इस दूरी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि लगता है विद्युत् और नंदिता ने अपने रस्ते अलग कर लिए हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी तलाकशुदा है. विद्युत् ने नंदिता से 2021 में आगरा के ताजमहल में जाकर सगाई की थी और सगाई के बाद विद्युत् ने  सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया था, साथ सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की थी. ये तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से विद्युत् और नंदिता के ब्रेकअप  की खबरें आ रही हैं. लेकिन अब दोनों के अलग होने की इस खबर ने फैंस को काफी निराश कर दिया है.

Share this article