छोटे परदे के मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने बीते शुक्रवार को लोनावला में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में केवल घर के लोग और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. लेकिन शनिवार को पुनीत पाठक ने मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें टीवी जगत के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इन सेलेब्स में नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया थे. आइए देखते हैं उनके रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज़-
पुनीत पाठक और निधि मुनि सिंह ने ट्रेडिशनल सेरेमनी में लोनावला में पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों-दोस्तों की उपिस्थिति में बीते शुक्रवार को शादी रचाई.
कल शनिवार को उन्होंने मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया.
रिसेप्शन के अवसर पर पुनीत प्रिंटेड शर्ट और वाइट सूट पहने हुए थे. एक्सेसरी के नाम पर उन्होंने सनग्लास कैरी किया था.
जबकि निधि ने पुनीत के वेडिंग सूट से मैच कर को करता हुआ क्रीम कलर का आउटफिट पहना था
रिसेप्शन में कपल के फैमिली मेंबर्स के अतिरिक्त मौनी रॉय, शक्ति और उनकी बहन मुक्ति मोहन, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया शामिल हुए.
इस अवसर पर उनके खास डांसर फ्रैंड्स स्पॉट किया गया.
नागिन फेम मौनी रॉय ने सॉन्ग कजरारे-कजरारे पर मस्त होकर ठुमके लगाए, , जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है.
रिसेप्शन में अवसर पर कपल ने फिल्म "कुछ कुछ होता है' के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
रिसेप्शन के कुछ और वीडियोज़ देखें-
Photo Credit: Viral Bhayani