Close

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक-निधि मुनि सिंह के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज, कपल ने किया रोमांटिक गाने पर डांस (Videos And Photos Of Punit Pathak- Nidhi Moony Singh’s Reception, Performance By The Couple)

छोटे परदे के मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने बीते शुक्रवार को लोनावला में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में केवल घर के लोग और उनके करीबी दोस्त  ही शामिल हुए थे. लेकिन शनिवार को पुनीत पाठक ने मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें  टीवी जगत के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इन सेलेब्स में नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया थे. आइए  देखते हैं उनके रिसेप्शन की तस्वीरें  और वीडियोज़-

पुनीत पाठक और निधि मुनि सिंह ने ट्रेडिशनल सेरेमनी में लोनावला  में पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों-दोस्तों की उपिस्थिति में बीते शुक्रवार को शादी रचाई.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

कल शनिवार को उन्होंने मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

रिसेप्शन के अवसर पर पुनीत प्रिंटेड शर्ट और वाइट सूट पहने हुए थे. एक्सेसरी  के नाम पर उन्होंने सनग्लास कैरी किया था.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

जबकि निधि ने पुनीत के वेडिंग सूट से मैच कर को करता हुआ क्रीम कलर का आउटफिट पहना था

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

रिसेप्शन में कपल के फैमिली मेंबर्स  के अतिरिक्त  मौनी रॉय, शक्ति और उनकी बहन मुक्ति मोहन, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया शामिल हुए.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

 इस अवसर पर उनके खास डांसर  फ्रैंड्स स्पॉट किया गया.

नागिन फेम मौनी रॉय ने सॉन्ग कजरारे-कजरारे पर मस्त होकर ठुमके लगाए, , जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है.

 रिसेप्शन में  अवसर पर कपल ने  फिल्म "कुछ कुछ होता है' के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

रिसेप्शन के कुछ और वीडियोज़ देखें-

Photo Credit: Viral Bhayani

और भी पढ़ें: बर्थडे सेलिब्रेट करने पति संग उदयपुर पहुंची दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की खूबसूरत रोमांटिक फोटोज़ (Divyanka Tripathi To Celebrate Romantic Birthday in Udaipur with hubby Vivek Dahiya, See Beautiful Pics)

Share this article