Close

Chhaava: मूवी का ये सीन करते समय रो पड़े थे विक्की कौशल, शॉर्ट का किया 3 बार रीटेक (Vicky Kaushal Cried 3 Times While Shooting This Scene)

फिल्म छावा (Chhavaa) की धूम चारों तरफ मची हुई है. ऑडियंस जमकर फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की प्रशंसा कर रहे हैं. खासतौर से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) , रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna). छावा में नीलोपंत का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh) ने विक्की कौशल का काम के प्रति डेडीकेशन की तारीफ करते हुए बताया कि एक खास सीन को शूट करते हुए वे रो पड़े.

इंडिया टुडे डिजिटल को दिए इंटरव्यू में एक्टर और वायस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने काम के प्रति विक्की कौशल के समर्पण की खूब प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि विक्की संभाजी महाराज के किरदार में इतना गहरा डूब गए थे थे कि फिल्म में एक खास सीन को शूट करते समय वे बुरी तरह से रो पड़े. क्योंकि वे उस सीन की गहराई को बखूबी समझ पा रहे थे.

एक सीन के बारे में विक्रम ने बताया- एक सीन ऐसा था कि विक्की को छत्रपति घोषित किया जाना था और उसी समय आशुतोष राणा, विनीत कुमार और मैं आगे बढ़ते हैं. मेकर्स को ये सीन 3 बार शूट करना पड़ा. क्योंकि विक्की सीन के बीच में ही रोने लगते. असल में संभाजी के किरदार में आने के बाद विक्की उस किरदार को इतनी गहराई से महसूस कर रहे थे कि पिता छत्रपति के गुजर जाने के बाद उन्हें कितनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इस सीन को शूट करते समय वे बीच में ही रोने लगते.

दूसरे सीन के बारे में बात करते हुए विजय विक्रम सिंह ने बताया कि एक सीन में विक्की को पूरे गेटअप में रेडी होकर सिर्फ चलना था. पर जिस तरह से वे चल रहे थे उसमें महाराज वाला फील और विक्की का समर्पण साफ दिख रहा था.

किरदार के प्रति विक्की की तैयारी, मेहनत और लग्न के बारे में भी विजय ने बताया - एक और मजेदार बात बताना चाहता हूं कि विक्की ठेठ पंजाबी हैं. और नॉन मराठा बैकराउंड के होने बाद भी फिल्म में उनका मराठी एक्सेंट परफेक्ट रहा. डायलॉग बोलते समय वे इस बात का पूरा ध्यान रखते थे कि शूट के समय वे सही तरीके से मराठी बोल रहे हैं ना.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/