Close

फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने नहीं की आपस में कोई बात, इतना ही नहीं, एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे दोनों (Vicky Kaushal And Akshaye Khanna Refused To Interact During shooting of chhaava, They Did Not Even Want To See Each Other Faces)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और अक्षय खन्ना ( Akshake Khanna) फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने कभी बात नहीं की थी. इतना ही नहीं दोनों ने सेट पर एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखी.

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की एक्शन से भरपूर फिल्म 'छावा' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर की चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है. फिल्म की टीम को पूरी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी.

अपने विक्की कौशल को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज यानी छावा का किरदार निभाया है, रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने एक दूसरे से एक शब्द तक नहीं बोला, यहां तक कि एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखा.

'बॉलीवुड हंगामा' के सवालों का जवाब देते हुए डायरेक्टर लक्ष्मण ने अक्षय खन्ना को इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से बताया. उन्होंने कहा- अक्षय खन्ना ने फिल्म में जिस तरह से औरंगजेब का रोल निभाया है, उसे देख कर दर्शक डर जाएंगे. फिल्म में उन्होंने काफी कम बात की, लेकिन आंखों से बहुत चीजें बताई हैं. काफी समय से अक्षय खन्ना स्क्रीन से दूर हैं. बॉलीवुड में उन्होंने कम फिल्में की है, लेकिन जो भी की है पूरे दिल से की हैं.

फिल्म डायरेक्टर ने आगे ये भी बताया कि इस मूवी करने से पहले विकी और अक्षय पहले कभी मिले भी नहीं थे.जिस दिन फिल्म की शूटिंग होनी थी, उसी दिन दोनों एक-दूसरे से पहली बार मिले और वह एक कैरेक्टर के रूप में.

विक्की कौशल ने कहा कि शूटिंग से पहले हम दोनों ने न कोई गुड मॉर्निंग कहा था और न ही कोई गुड बाय या हेल्लो ही बोला था.वह औरंगजेब के किरदार में थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में. हम दोनों सीधे इसी तरह से शूटिंग करते थे. मुझे उम्मीद है कि मूवी की रिलीज के बाद मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने कोई भी बातचीत नहीं की थी.

डायरेक्टर लक्ष्मण ने बताया कि दोनों ही एक्टर्स ने एक-दूसरे से बात करने से मना कर दिया था. दोनों अपने कैरेक्टर्स में इतने डूबे हुए थे कि दोनों एक-दूसरे का चेहरा तक देखना नहीं चाहते थे.

Share this article