Close

बेडरूम के लिए वास्तु गाइड ( Architectural Guide to the bedroom)

यदि आप वैवाहिक जीवन में ख़ुशी चाहते हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बेडरूम हवादार और शांत हो. कमरे में होनेवाली बातचीत की आवाज़ बाहर न जाने पाए. इससे दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है. यहां वास्तुशास्त्री डॉ. प्रेम गुप्ता बेडरूम के वास्तु से जुड़ी कई उपयोगी बातों की जानकारी दे रहे हैं. Architectural Guide 4 * हर पूर्णिमा के दिन सोने के पानी (कोई भी गोल्ड ज्वेलरी को पानी में डालकर निकाल लें और इस पानी का इस्तेमाल करें) से स्वस्तिक बनाएं. * बेडरूम घर का सबसे ख़ास हिस्सा होता है. यहां रखी हर चीज़ का वैवाहिक जीवन पर प्रभाव पड़ता है, जैसे- फोटो, फ्लावर पॉट, पलंग आदि. यहां  पति-पत्नी अपना मुस्कुराता हुआ साथ का फोटो लगा सकते हैं, पर फोटो पैरों की ओर न लगाएं. * कमरे में रोमांटिक पोज़वाले युगल पक्षी की तस्वीर लगाएं. * रोमांटिक पोज़वाले सेक्सी क्रिस्टल जोड़े व फोटो से बेडरूम को सजाएं. * हर अमावस्या को काले तिल उत्तर/पश्‍चिम कोने में रखें. * रोमांस व प्राइवेसी बनी रहे, इसके लिए ध्यान रहे कि बेडरूम की खिड़की दूसरे कमरे में न खुले. * चांदी की कटोरी में कपूर रखें. * आपसी प्यार और बेडरूम की ख़ूबसूरती के लिए मनी प्लांट्स भी लगाए जाते हैं. ये शुक्र के कारक हैं. मनी प्लांट लगाने से पति-पत्नी के संबंध मधुर  होते हैं. * बेडरूम में हल्की गुलाबी रंग की रोशनी होने से कपल्स में प्रेम बना रहता है. * शिव रूद्राक्ष गुलाबजल में भिगोकर रखें. * वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोएं, ताकि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के अनुसार आप दीर्घायु और गहरी नींद प्राप्त कर सकें  आरामदायक व भरपूर नींद से दांपत्य जीवन अधिक सुखद बनता है. * पत्नी पति के बाईं ओर सोए. * यदि कमरे में ड्रेसिंग टेबल हो, तो इस बात का ख़्याल रखें कि सोते समय आपका प्रतिबिंब आईने पर न पड़ने पाए. यदि ऐसा हो, तो आईने कोढंक दें. * लव बर्ड, मैंडरीन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं. इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा कमरे में रखें. * बेडरूम में हल्की व ख़ूबसूरत लाइट व्यवस्था हो, पर रोशनी सीधी पलंग पर न पड़े. * वास्तु के अनुसार बेडरूम में बाथरूम नहीं होना चाहिए, क्योंकि दोनों की ऊर्जाओं का परस्पर आदान-प्रदान सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. * फिर भी बेडरूम में बाथरूम रखना चाहते हों, तो नैऋत्य कोण में बनवाएं. यदि ऐसा संभव न हो, तो वायव्य कोण (उत्तर-पश्‍चिम) में भी बाथरूम  बनवाया जा सकता है. * अगर बेडरूम में बाथरूम है, तो हर पूर्णिमा या शुक्रवार को नमक के पानी से बाथरूम धोएं. * ऐसे कपल्स, जो संतान सुख पाना चाहते हैं, वे श्रीकृष्ण का बाल रूप दर्शानेवाली फोटो अपने बेडरूम में लगाएं. * बेड के नीचे मोर पंख रखें. * बेडरूम में पूजा स्थल बनवाना या देवी-देवताओं की तस्वीर लगाना वास्तु शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं है, फिर भी यदि चाहें, तो राधा-कृष्ण की तस्वीर बेडरूम में लगा सकते हैं. * यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह सेे दांपत्य जीवन सुखमय नहीं है, तो सुंदर से बाउल मेें पवित्र क्रिस्टल को चावल के दानों के  साथ मिलाकर रखें. * क्रिस्टल क्वार्ट्ज़ स्टोन के बने शोपीस पति-पत्नी के प्रेम को बढ़ाते हैं. ये क्रिस्टल गुलाबी रंग के होते हैं और इनसे सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बहुत  अच्छा होता है. * लाल कपड़े की थैली में तांबे व पीतल के सिक्के रखें. * कभी-कभी बेडरूम की खिड़की से नकारात्मक वस्तुएं दिखाई देती हैं, जैसे- सूखा पेड़, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता हुआ धुआं आदि. ऐसे दृश्यों से  बचने के लिए खिड़कियों पर परदा डाल दें. यह भी पढ़ें: टॉप 25 वास्तु टिप्स: बिना तोड़-फोड़ के कैसे दूर करें वास्तु दोष? 2 [amazon_link asins='B01J7HYLUG,B01N0DQ7EQ,B075NBZFLJ,B01EAGVTCW,8174764895' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a1dbb1d9-c6d6-11e7-84ca-3d96ec6272c8'] ऐसा न करें * बेडरूम में आईना न लगाएं. * कमरे में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखें. * उत्तर दिशा में बेडरूम नहीं होना चाहिए. यदि है, तो मोतियों का बंदनवार लगाएं. * पलंग दरवाज़े के सामने न हो. यदि हो, तो उत्तर/पश्‍चिम कोने में पिरामिड के नीचे मूंगा रत्न रखें. * बेडरूम के दरवाज़े को खोलते या बंद करते समय किसी तरह की कोई आवाज़ नहीं होनी चाहिए. * कैंची, प्रेस और सुई बेड से दूर ही रखें. बेडरूम में पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग न लगाएं. * ख़राब एयर कंडीशनर या पंखा जिसके चलने पर आवाज़ हो, उसे तुरंत ठीक करवा लें. इसके कारण कपल्स के संबंधों में परेशानी पैदा हो सकती है. * कमरे में रॉट आयरन के बेड न रखें. जहां तक हो सके, लकड़ी का ही बेड रखें. बेडरूम में मकड़ी के जाले भूलकर भी न हों. भीनी-भीनी ख़ुशबू व रोमांटिक म्यूज़िक * बेडरूम में सुगंधित कैंडल, रूम फ्रेशनर्स व ऑयल ज़रूर रखें. * परफ्यूम सिलेक्ट करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि परफ्यूम व डियो जो भी इस्तेमाल करें, वह ऐसा हो जिसकी ख़ुशबू आप दोनों को  पसंद हो. * मंगलवार को मोगरा व शुक्रवार को गुलाब का इत्र अवश्य छिड़कें. * पार्टनर का मूड सेक्सी बनाने के लिए रोमांटिक म्यूज़िक लगाएं.

- ऊषा पन्नालाल गुप्ता

यह भी पढ़ें: करियर में कामयाबी के लिए इफेक्टिव वास्तु ट्रिक्स

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/