वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. सूत्रों से मिली ताज़ा खबर के अनुसार नताशा को लेबर पेन शुरू हो चुका है और वे किसी भी समय बेबी को जन्म दे सकती हैं.

न्यूज 18 शोशा को मिली एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 3 जून को एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा धवन को लेबर पेन शुरू हो गया है.

एक्टर को आज सुबह मुंबई के खार वेस्ट स्थित हिंदुजा अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया.

वरुण के हाथ में एक बैग था और वे बैग लेकर असपताल से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रहे थे.

उनको देखकर ऐसा लग रहा था जैसे नताशा दलाल अपने पहले बेबी को जन्म देने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में वरुण ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज की अनाउंसमेंट की थी कि उनकी वाइफ नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं.

सूत्रों ने ये भी बताया कि नताशा की डिलीवरी इसी वीक होनी थी. लेकिन आज सुबह ही उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया. और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

वरुण भी उनके साथ ही असपताल में थे. एक्टर ने अपने सभी प्रोफेशनल कमिटमेंट आगे के लिए पोस्टपोन कर दिए हैं.