वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) को लेकर न्यूज में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म कल यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने आज सुबह तड़के वरुण धवन उज्जैन के महाकाल मंदिर (Varun Dhawan Visits Mahakaleshwar Temple) पहुंचे और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना और पूजा अर्चना की.
फिल्म की रिलीज से पहले बेबी जॉन की पूरी टीम उज्जैन के महाकाल मंदिर में का दर्शन करने पहुंची. इस दौरान वरुण धवन के साथ कीर्ती सुरेश (Keerthy Suresh), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. मंदिर पहुंचकर बेबी जॉन स्टार्स ने पूरी टीम के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया, जिसका इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नंदी हॉल में भस्म आरती के दौरान वरुण धवन सहित फिल्म की पूरी टीम महाकाल की भक्ति में (Varun Dhawan Offers Prayers At Mahakaleshwar Temple) लीन नजर आई. लगभग 2 घंटे तक चली इस भस्म आरती के दौरान वरुण हाथ जोड़े, ताली बजाते और जय श्री महाकाल का उदघोष करते दिखाई दिए. आरती के बाद माथे पर भस्म लगाए aवरुण धवन और कीर्ति सुरेश ने महाकाल की पूजा अर्चना भी की और फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की.
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वरुण धवन ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, "महाकाल के दर्शन करके कैसा अनुभव हो रहा है, बता नहीं सकता. हम उनसे मांगने नहीं, प्रार्थना करने आए हैं. हमने अपनी आनेवाली फिल्म की सफलता के लिए कामना की है."
लुक की बात करें तो वरुण एकदम ट्रेडीशनल लुक में महाकाल पहुंचे थे. उन्होंने व्हाइट रंग की कुर्ता धोती पहनी थी, वहीं फिल्म की दोनों हीरोइन भी सलवार कमीज पहने नजर आईं. वरुण धवन ने महाकालेश्वर से अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा है, "Blessed. जय महाकाल."