Close

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी तो इश्क़ होना है’ की शूटिंग हमने ऋषिकेश में की. यह यादगार शूट रहा. वहां हमने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की. नेचर को क़रीब से देखने का मौक़ा मिला. मेरा यह मानना है कि प्रकृति है तो प्रगति है.

- मैंने तो इन कोशिशों के अलावा अपने देश को क्लीन रखने का संकल्प भी लिया है और मेरी यह कोशिश रहेगी कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकूं.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- पापा के साथ यह मेरी चौथी फिल्म है. इसके पहले मैं उनके साथ मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 कर चुका हूं. मुझे ख़ुशी है कि हमारी जोड़ी को लोगों ने काफ़ी पसंद किया.

- बहुत कम लोगों को पता है कि पापा मुझे पप्पू बुलाते है. इसे लेकर मुझे चिढ़ाया भी ख़ूब जाता है.

- मुझे पवन सिंह और खेसारी लाल दोनों ही पसंद हैं. दोनों को साथ में देखना एंजॉय करता हूं. पवन को तो मैं जब उनका मशहूर गाना लगावेलू जब लिपस्टिक... आया था, तब से जानता हूं. एबीसीडी 2 फिल्म में इस गाने का थोड़ा टेक लिया जाएगा. उनसे मिला भी हूं. अच्छे इंसान हैं. वैसे स्त्री 2 मूवी के लिए गाया उनका गाना आई नहीं... भी ख़ूब पसंद किया गया था. मैंने भी इसमें कैमियो किया था.

- जब मेरे ड्राइवर ने मेरे हाथों में दम तोड़ा था और उसे बचाने के लिए मैं कुछ नहीं कर पाया, तो उस पल मुझे जीवन से विरक्ती सी हो गई थी. यह एहसास हुआ कि मैं तो केवल फिल्मों में ही हीरो हूं, हक़ीक़त में नहीं. तब मेरा झुकाव अध्यात्म की तरफ़ अधिक हो गया. जीवन को लेकर बहुत से सवाल थे. मैंने भगवद गीता और रामायण पढ़ना शुरू कर दिया था. फिर लगा कि एक इंसान के रूप में आगे बढ़ना होगा.

- मुझे आज भी हंसी आती है यह सोचकर कि बचपन में श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था. सब कुछ बहुत ही फिल्मी था. तब हम श्रद्धा के दसवें बर्थडे पार्टी में गए थे. मैंने वहां हुए डांस कॉम्पिटिशन को जीता भी था, श्रद्धा तीसरे नंबर पर रही थीं. सच, श्रद्धा के साथ स्कूल के दिनों की कई खट्टी-मीठी यादें हैं.

- ‘बवाल’ की शूटिंग के दौरान जाह्नवी ने मुझे शायद ईगोइस्ट ही समझ लिया था. दरअसल, मूवी में अपने क़िरदार की ख़ातिर मैं उनसे दूरी बनाए हुए था. शूटिंग के सेट पर मैं जाह्नवी को छोड़कर सभी से बात करता था. जाह्नवी को मेरा यह रवैया अजीब लगता था. लेकिन कोई ग़लतफ़हमी न हो जाए,8 इस कारण मैंने बाद में उन्हें बताया कि रोल और सीन्स को बेहतर बनाने के लिए ऐसा कर रहा था. फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी थी, जो पहले दूर होते हैं, बाद में क़रीब आते हैं.

- मेरी आनेवाली फिल्में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, भेड़िया 2 और बॉर्डर 2 में आप मुझे एक अलग ही अंदाज़ में देखेंगे.

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर- मुझे चैलेंज पसंद है, जिससे मैं जान सकूं कि मैं आगे बढ़ रही हूं या नहीं… (Janhvi Kapoor- Mujhe Challange Pasand Hai, Jisase Main Jaan Sanki Ki Main Aage Badh Rahi Hun Ya Nahi…)

- ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में मेरे साथ सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और रोहित सराफ हैं. शूटिंग के समय हमने बहुत धमाल किया. मैं सनी के रोल में हूं और बाकी सस्पेंस ही रहने दें. इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.

- खेल तो क्रिकेट भी अच्छा लगता है, पर मुझे फुटबॉल खेलना अधिक पसंद है. और मेरा फेवरट कलर ब्लैक व रेड है.
- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/