आज यानी 15 जनवरी को देशभर में 'इंडियन आर्मी डे' (Indian Army Day) सेलिब्रेट किया आ रहा है. इस अवसर पर बॉर्डर 2 (Border 2) स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और सनी देओल (Sunny Deol) ने देश के असली हीरोज' के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें सलाम किया है.
'आर्मी डे' मौके पर बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन और गदर स्टार सनी देओल ने हाल ही में देश के जवानों के साथ समय बिताया. दोनों स्टार्स ने देश के असली हीरोज के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सोशल मीडिया पर सलाम किया.
'आर्मी डे' के मौके पर सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने भारतीय सैनिकों के साथ सेल्फी शेयर करते कैप्शन में लिखा- इस 'आर्मी डे' पर भारत के असली हीरोज का रिस्पेक्ट करें. उनके साथ होने पर गर्व है. बॉर्डर 2 की तैयारी.
गदर स्टार सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वे भारतीय सैनिकों के साथ चाय पीते और बातें करते हुए नज़र आ रहे हैं. फोटोज की इन सीरीज में सनी एक सैनिक के साथ पंजा लड़ाते भी नजर आ रहे हैं.
सनी देओल ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में सनी उर भारतीय सैनिक 'भारत माता की जय' कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सन्नी देओल ने लिखा है- तब, अब और हमेशा हमारे हीरोज को साहस, उनके बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस.
भारतीय सैनिकों के साथ वरुण धवन और सनी देओल की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. और कमेंट कर लिखा रहे हैं कि बॉर्डर-2 भी हिट होगी.
फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं.