Close

बचपन के बुरे फेज़ को याद कर छलका उर्फी जावेद का दर्द, बोलीं- इस काम को करके मिलता था सुकून (Uorfi Javed’s Pain Overflowed After Remembering Bad Phase of her Childhood, Said- I Used to Do This Work)

सोशल मीडिया सेंसेशन, मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ और अजीबो-गरीब स्टाइल की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद अपने आप में मस्त रहती हैं और ट्रोल्स को इग्नोर करना ही बेहतर समझती हैं. हालांकि उर्फी कई बार अपनी लाइफ से जुड़े बुरे दौर के बारे में भी बात कर चुकी हैं. अपने पिता के बारे में चौंकाने वाले खुलासा करने के बाद हाल ही में बचपन के बुरे फेज़ को याद कर उर्फी जावेद का दर्द छलक पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उस दौरान सुकून पाने वो कौन सा काम करती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से अपने सपनों को साकार करने के लिए उर्फी जावेद मुंबई आई थीं, जहां उन्होंने शुरुआत में टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने के लिए काफी मेहनत की. उर्फी ने कई शोज़ में एक्टिंग की, लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिल सका, जिसका उन्होंने सपना देखा था. टीवी करियर में सफलता न मिलने पर उर्फी ने अपने पैशन को फॉलो किया, जिसे वो बचपन से ही काफी पसंद करती थीं. यह भी पढ़ें: लॉन्च इवेंट में उर्फी जावेद ने अर्जुन कपूर संग दिए जमकर पोज, एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल (Urfi Javed Posed With Arjun Kapoor At Launch Event, His Reaction Goes Viral On Internet)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टिंग में शोहरत पाने में नाकाम होने के बाद उर्फी ने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने अनोखे व अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर दुनिया भर में छा गईं. अपने फैशन और अजीबो-गरीब ड्रेसिंग के मामले में आज उर्फी का नाम सबसे ऊपर आता है. हालांकि उर्फी को अपने करियर में ही नहीं, बल्कि अपनी निज़ी ज़िंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपने बचपन के बुरे दौर को याद किया और काफी भावुक हो गईं. उर्फी ने बताया कि पिता के द्वारा किए गए अत्याचारों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उस दौरान दर्द से छुटकारा पाने के लिए वो फैशन में सुकून ढूंढती थी. एक इवेंट में उर्फी ने बताया कि कैसे उनका बचपन काफी बुरे दौर में बीता और उन्हें फैशन में सुकून मिला.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उर्फी ने कहा कि बचपन के बुरे दौरा के दौरान जो चीज़ उन्हें अच्छा महसूस कराती थीं, वो मेकअप करना और कपड़ों से नई चीज़ बनाकर पहनना था. यही वो चीज़ें थीं जो उन्हें काफी सुकून पहुंचाती थीं. जब चीज़ें खराब होती थीं तो वो मेकअप करतीं, नए डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहनतीं और तैयार होकर खुद को आइने में देखा करती थीं. यह भी पढ़ें: ‘पापा मुझे और मां को मारते थे, गंदी गलियां देते थे, दो बार सूसाइड करने की कोशिश कर चुकी हून’ उर्फी जावेद ने किए शॉकिंग खुलासे (‘My father used to beat me and my mom, he used to abuse us… I attempted suicide a couple of times’ Urfi Javed makes shocking revelation about his childhood)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार उर्फी बता चुकी हैं कि बचपन में उनके पिता उन्हें काफी मारते-पिटते थे. पिता के जुल्मों से तंग आकर उन्होंने दो बार सुसाइड करने की कोशिश भी की. उनका जीना उस वक्त हराम हो गया था, जब उनकी एक तस्वीर एडल्ट साइट पर लीक हो गई थी. ऐसे में अपने पिता के अत्याचारों से बचने के लिए उर्फी ने अपना घर छोड़ दिया था और भागकर मुंबई पहुंच गई थीं, जहां आज उर्फी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

Share this article