सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता है. वो अक्सर अपने अजीबो-गरीब कपड़ों और अंगप्रदर्शन के चलते सुर्खियों में रहती हैं. अपने पहनावे को लेकर अक्सर उर्फी जावेद ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, बावजूद इसके उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो अपने मन की ही करती हैं, चाहे कोई कुछ भी कहे. विवादों में रहने वाली उर्फी जावेद के सामने अब एक नई मुसीबत आ गई है. दरअसल, एक्ट्रेस मुंबई में किराए के आशियाने की तलाश कर रही हैं, लेकिन उन्हें किराए पर घर नहीं मिल रहा है और अब उन्होंने इसकी चौंकाने वाली वजह बताई है.
दरअसल, 25 साल की उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किराए पर घर न मिलने की वजह बताई है. उन्होंने लिखा है- 'मुस्लिम मालिक मुझे मेरे पहनावे की वजह से और हिंदू मालिक मेरे मुस्लिम होने की वजह से मुझे किराए पर घर नहीं देना चाहते.' यह भी पढ़ें: अपने पापा के डर से घर छोड़कर भाग गई थीं उर्फी जावेद, पिता को लेकर कर चुकी हैं चौंकाने वाले खुलासे (Uorfi Javed Ran Away From Home due to Fear of Father, Has Made Shocking Revelations About Him)
उर्फी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- 'कुछ मालिक हैं, जिन्हें उन राजनीतिक धमकियों के चलते दिक्कत है, जो मुझे मिल रही हैं. ऐसे में मुंबई में किराए का घर ढूंढना मेरे लिए बहुत मुश्किल काम हो गया है.' दिलचस्प बात तो यह है कि जैसे ही उर्फी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर घर न मिलने की वजह बताई, वैसे ही लोगों ने मज़े लेने शुरु कर दिए.
उर्फी की पोस्ट को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका मज़ाक उड़ाना और ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा-'अपना व्यवहार बदल लो, जहां चाहोगी वहां घर मिल जाए', जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यह पहले सोचना चाहिए था, हर एक्शन का रिएक्शन होता है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'तुम धर्म को नहीं मानती और जो भी तुम्हारे साथ हो रहा है, उसके लिए तुम खुद ही ज़िम्मेदार हो.'
आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर के डस्टबिन बैग से बनी ड्रेस पहनकर कैमरे के लिए पोज़ किया था. इस ड्रेस में उर्फी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और कैप्शन लिखा था- 'मैं इसे रेड कार्पेट इवेंट में भी पहन सकती हूं. मैंने बिग बॉस में भी डस्टबिन बैग आउटफिट बनाया था, जो कोमल पांडे से प्रेरित था.' यह भी पढ़ें: कभी टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलर थी नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी, इसलिए शादी से पहले हुआ ब्रेकअप (Neil Bhatt and Neha Sargam’s Love Story Was Once Popular in TV Industry, They Broke up Before Marriage)
गौरतलब है कि अपने पहनावे के चलते अक्सर विवादों में रहने वाली उर्फी तब एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं, जब बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी.