देखिए दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दाहिया की शादी की रस्मों के कुछ अनसीन पिक्स (Unseen Pictures Of Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya’s Griha Pravesh Ceremony)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) टीवी के मोस्ट लव्ड सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. इन दोनों को सभी पसंद करते हैं और इनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. टीवी के इस पसंदीदा रियल लाइफ जोड़े की शादी 8 जुलाई 2016 को हुई थी और उनकी शादी टीवी जगत की सबसे ज़्यादा चर्चित शादियों में से एक थी. इनकी शादी की तीन साल से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी शादी की यादें सबके दिलों में ताजा है. दिव्यांका और विवेक के कई फैन पेज क्लब हैं, जो अक्सर इन दोनों के पिक्स डालते हैं. ऐसे ही एक फैन क्लब में हमें दिव्यांका और विवेक की शादी के बाद गृहप्रवेश व शादी के कुछ अनसीन पिक्स मिले, जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे.
एक इंटरव्यू में अपनी और विवेक की मुलाकात के बारे में बताते हुए दिव्यांका ने कहा था,'' यह पहली नज़र का प्यार नहीं था. हमारी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जो हमारे साथ काम करता था. फिर हमने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर की परस्पेक्टिव से देखना शुरू कर दिया. हम अक्सर काम के बाद एक-दूसरे से मिलते थे और फिर हम धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझने लगे और हमें एहसास होने लगा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं और हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः देखें ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के अनसीन पिक्स, रस्में निभाती रेखा (Unseen Pictures From Neetu Kapoor’s Chooda Ceremony)