Close

वायरल हो रही हैं अभिषेक और ऐश्वर्या राय की संगीत सेरेमनी की पिक्स (Unseen pics from Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan’s wedding in Mumbai)

बॉलीवुड के हॉट व सबसे ज़्यादा पसंद की जानेवाली जोड़ियों में से एक अभिषेक (Abhishek) और ऐश्वर्या (Aishwarya) की शादी (Wedding) को 12 साल से ज़्यादा समय बीत चुके हैं. समय के साथ इनका रिश्ता और गहरा होता जा रहा है. कुछ दिनों पहले फैशन डिज़ाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने अभिषेक की बहन श्वेता नंदा की शादी के पिक्स शेयर किए थे, जो देखते ही देखते वायरल हो गए थे. अब इस डिज़ाइनर जोड़ी ने श्वेता के भाई व एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश की संगीत सेरेमनी के पिक्स शेयर किए हैं. श्वेता की तरह ही अभिषेक की शादी का थीम भी व्हाइट था. आपको याद दिला दें कि ऐश और अभिषेक की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें इंडस्ट्री के बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिसके कारण इंडस्ट्री के बहुत लोग नाराज़ भी हुए थे. अब शादी के इतने सालों बाद अब अबु जानी और संदीप खोसला ने संगीत के पिक्स शेयर किए तो वे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन पिक्स में अभिषेक का पूरा परिवार देखा जा सकता है. श्वेता बच्चन अपने भाई की शादी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. अभिषेक के संगीत सेरेमनी में पूरा बच्चन परिवार कलर कॉर्डिनेटेड दिख रहा है. सबने ऑफ-व्हाइट व गोल्ड कॉम्बिनेशन के आउटफिट्स पहन रखे हैं. आप भी देखिए अभि-ऐश की संगीत सेरेमनी के पिक्स... Unseen pics of Aishwarya and Abhishek Bachchan's wedding Abhishek Bachchan's wedding Unseen pics of Aishwarya and Abhishek Bachchan's wedding Unseen pics of Aishwarya and Abhishek Bachchan's wedding Unseen pics of Aishwarya and Abhishek Bachchan's wedding Aishwarya and Abhishek Bachchan's wedding आपको याद दिला दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि जब अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज किया था वो बहुत खूबसूरत बात थी लेकिन ये बहुत जल्दबाजी में हुआ. हम उस वक्त टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में गुरू का प्रमोशन कर रहे थे. शादी से कई साल पहले हम दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोस्त थे.  शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी. आज दोनों 7 साल की बेटी आराध्या के माता-पिता हैं. ये भी पढ़ेंः टीवी एक्ट्रेस माही विज ने दिया बेटी को जन्म, जय भानुशाली ने शेयर की पहली पिक (Mahhi Vij And Husband Jay Bhanushali Blessed With A Baby Girl)

Share this article