बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर्स में से एक उदित नारायण (Udit Narayan) की आवाज़ आज भी लोगों के दिलों में बसती है. कयामत से कयामत तक, रंगीला, पुकार, धड़कन, लगान, देवदास, वीर-ज़ारा जैसी कल्ट क्लासिक फिल्मों में उदित गाए गाने को आज भी लोग उतना ही प्यार देते हैं. उदित नारायण को उनके गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. लेकिन फिलहाल उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक वायरल (Udit Narayan's viral video) वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही उन्हें खूब ट्रोल (Udit Narayan trolled) किया जा रहा है और यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.
दरअसल उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके लाइव कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है. वीडियो में कॉन्सर्ट के बीच में उदित के साथ सेल्फी लेने आई फैन को उन्होंने किस (Udit Narayan kisses female fan) कर लिया. उनकी ये हरकत देखकर अब फैंस भड़क गए हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में उदित स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. वो 'टिप-टिप बरसा पानी' गाते दिख रहे हैं. तभी कई फीमेल फैन स्टेज के पास पहुंच जाती हैं और सिंगर के साथ सेल्फी लेने लगती हैं. एक महिला फैन के साथ सेल्फी लेने के बाद वो सिंगर उसके होठों को चूम लेते हैं. इसके बाद जब एक और फीमेल फैन उदित नारायण को किस करने और गले लगाने की कोशिश करती है, तो सिंगर उसके गाल पर किस कर लेते हैं. इसके बाद एक और फैन सेल्फी लेने आती है तो सिंगर उसे भी लिप किस कर लेते हैं.
उदित का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग को तरह फैल रहा है. उनकी ये हरकत देखने के बाद उनके फैंस हैरान रह गए हैं. यूजर्स अब उनको भला-बुरा (Udit Narayan faces backlash on internet) कह रहे हैं या उन्हें ठरकी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उदित नारायण को अपनी इज्जत और उम्र का लिहाज तो करना चाहिए.
खैर अब इस मामले में उदित नारायण ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा, "भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं और हमारे बॉडीगार्ड्स भी मौजूद रहते हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है...ये सब दीवानगी होती है. उसपे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए. जब मैं स्टेज पर गा रहा होता हूं तो पागलपन होता है. फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश होने दो. नहीं तो इस टाइप के लोग हम हैं ही नहीं. हमें भी उनको खुश करना होता है."