अपनी आकांक्षाओं और नए साल के लिए दिल से लिए गए संकल्प को सोनी सब के कलाकारों ने साझा किया. व्यक्तिगत विकास को प्राथमिकता देने से लेकर नए रचनात्मक उपक्रमों की खोज करने तक सितारों ने प्रेरक लक्ष्य निर्धारित किए हैं. 'वागले की दुनिया' धारावाहिक में अपनी भूमिका के लिए मशहूर परिवा प्रणति, 'पुष्पा इम्पॉसिबल' सीरियल में अश्विन की भूमिका निभाने वाले नवीन पंडिता और दीप्ति की भूमिका निभाने वाली गरिमा परिहार ने आने वाले साल के लिए अपने संकल्पों को शेयर किए. ये रेजोल्यूशन कलाकारों की व्यक्तिगत विकास के प्रति प्रतिबद्धता और स्क्रीन से परे दर्शकों को प्रेरित करने की उनकी इच्छा को दर्शाते हैं.
गरिमा परिहार
जैसे-जैसे साल २०२४ ख़त्म होने जा रहा है और मैं अपने लिए तय किए गए संकल्पों पर विचार कर रही हूं. मुझे एहसास हो रहा है कि मैं उन सभी को पूरा नहीं कर सकती, ख़ासकर काम और निजी समय के बीच संतुलन बनाना. मैं अपने संकल्पों को २०२५ तक ज़ारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. नए साल में मैं व्यक्तिगत विकास, एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने और अपने प्रियजनों के साथ ख़ास पलों को संजोने पर ध्यान केंद्रित करूंगी. मैं नए शौक तलाशना चाहती हूं. साथ ही व्यस्त कार्यक्रम के बीच ख़ुद से फिर से जुड़ने के लिए भी समय निकालना चाहती हूं. मेरा संकल्प विशेष रूप से दृढ़ता को लेकर है. मेरा मानना है कि हर कदम, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, प्रगति की ओर ले जाता है. मैं सालभर में आने वाले अवसरों को अपनाने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रखने के लिए उत्साहित हूं.
यह भी पढ़ें: विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)
नवीन पंडिता
यह साल काम के लिहाज़ से बेहद व्यस्त रहा है, जिसने मुझे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने से रोक दिया. मेरी दिनचर्या इतनी व्यस्त थी कि मैं अपनी शारीरिक सेहत पर ध्यान नहीं दे पाया और नही मानसिक शांति के लिए समय निकाल पाया. आने वाले साल में मैं अपनी जीवनशैली को संतुलित करने, नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करने और मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय समर्पित करने का लक्ष्य रखता हूं. स्वस्थ शरीर और दिमाग़ हर काम को अच्छे से करने की नींव रखते हैं और मैं इसे आगे बढ़ने के लिए अपनी प्राथमिकता बनाना चाहता हूं.
परिवा प्रणति
'वागले की दुनिया' की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण मुझे पता ही नहीं चला कि साल कैसे बीत गया. इस साल मैंने कुछ कहानियां भी लिखीं, जो मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा. सार्थक काम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना मेरे साल का सबसे अच्छा हिस्सा था. आने वाले साल में मेरा लक्ष्य अच्छा काम करना, ढेर सारी कहानियां लिखना, अपने परिवार की भलाई सुनिश्चित करना और जानवरों की सेवा करना है. ख़ुश और सकारात्मक रहना भी मेरी योजना का एक बड़ा हिस्सा है.
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.