निया शर्मा जो भी करती हैं और जो भी पहनती हैं वो खबर बन जाती है. बेहद पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हैं और अक्सर अपने हॉट लुक्स और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार वो अपनी लव लाइफ़ को लेकर खबरों में हैं.
माना जा रहा है कि वो वेब सीरीज़ ट्विस्टेड के अपने को स्टार राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं और दोनों काफ़ी लंबे समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन अब तक अपना रिश्ता छिपाए रखा. दोनों को फ़ोन पर आपस में लंबी बातें करते पाया गया और अब हाल ही में राहुल के एक इंटरव्यू में निया के लिए कही गई बात से ये अटकलें और तेज़ हो गई हैं.
दरअसल राहुल सुधीर इन दिनों शो 'इश्क में मरजावां 2' में वंश राय सिंघानिया के रोल में नज़र आ रहे हैं और इसी शो के सोर्स से ये खबर आई कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में ऐसे दूबे हैं कि उनका अब अलग रह पाना मुश्किल लग रहा है. राहुल सुधीर इससे पहले राजा बेटा में भी नज़र आ चुके हैं और निया के साथ वो विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ ट्विस्टेड में काम कर रहे हैं और तभी इनकी नज़दीकियाँ बढ़ीं.
हालाँकि दोनों को अब तक साथ में कभी स्पॉट नहीं किया गया है लेकिन हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में राहुल सुधीर ने निया के लिए कहा था कि वो बेहद ज़िंदादिल हैं. इसके बाद दोनों के रिश्ते में होने की बातें और भी तेज़ी से फैलने लगी.
निया ने भी टीवी इंडस्ट्री में अच्छी ख़ासी पहचान बना ली है, एक हज़ारों में मेरी बहना है और जमाई राजा के बाद वो नागिन भी बनीं और ख़तरों के खिलाड़ी की विनर भी. वो ऐशिया की मोस्ट सेक्सी लेडी के ख़िताब पर तीसरे नंबर पर भी रह चुकी हैं और अब निया ओटीटी प्लैट्फ़ोर्म पर भी छा रही हैं, ऐसे में हैंडसम हंक राहुल सुधीर भी उनकी अदाओं की गिरफ़्त से खुद को बचा नहीं पाए.
माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं.
Photo Courtesy Instagram (All Photos)