छोटे पर्दे की पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने अब तक के करियर में कई पॉपुलर शोज में काम किया है और अपनी दमदार भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस को कई भोजपुरी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहने वाली रश्मि देसाई खुद से जुड़ी बातों को भी बेबाकी से फैन्स के सामने रखती हैं. हाल ही में रश्मि ने अपने साथ घटी दो खौफनाक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार आधी रात उनके कमरे में अपने आप टीवी ऑन हो गया और ऐसा लगा जैसे कि कोई उनके बेड पर आकर बैठा है. आइए जानते हैं...
बेशक, छोटे पर्दे से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक, अपनी पहचान बनाने के लिए रश्मि ने काफी मेहनत की है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई मुश्किलों का सामना भी किया है. हाल ही में 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने साथ हुए दो डरावने किस्से शेयर किए. यह भी पढ़ें: करोड़ों के कर्ज में डूबने के बाद जब रश्मि देसाई की हालत हो गई थी बद से बदतर, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘इससे अच्छा तो मैं मर जाती…’ (When Rashami Desai’s Condition Went From Bad to Worse After Being in Debt of Crores, Actress Expressed Her Pain, Said – ‘It Would Be Better If I Had Died…’)
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रश्मि देसाई ने बताया कि पिछले साल हरियाणा में एक फाइव स्टार होटल में उनके साथ डरावनी घटना घटी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो रोजाना रात 10-11 बजे तक सो जाती हैं. उनकी मैनेजर जिन्हें वो दीदी कहती हैं, वो अक्सर सुनिश्चित करती हैं कि एक्ट्रेस समय पर सो जाएं. रात के समय उनके अलावा एक्ट्रेस के कमरे में कोई नहीं आ सकता.
हरियणा में घटी उस घटना को याद करते हुए रश्मि ने बताया कि होटल के उस कमरे में रात को करीब पौने तीन बजे अपने आप टीवी ऑन हो गया, फिर उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि कोई उनके बेड पर आकर बैठा है. इस स्थिति में एक्ट्रेस का डर के मारे बुरा हाल हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने फौरन अपने फोन में बजरंग बाण लगा दिया. इसी दौरान उनके बाथरूम का फ्लश चालू हो गया, जिससे घबरा कर वो अपने मैनेजर के कमरे में भाग कर गईं और वहीं पर रात गुजारी.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी एक और घटना का जिक्र किया और बताया कि मुंबई का एक स्टूडियो हॉन्टेड है, जहां पर वो एक बार शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी मां भी आई थीं. एक्ट्रेस की मानें तो जब शूट पूरा हुआ तो उन्हें उनकी मां नजर नहीं आईं. ऐसे में उन्होंने किसी से पूछा तो उसने कहा कि उनकी मां उधर गई हैं. यह भी पढ़ें: …और जितने भी बेराज़गार लोग हैं, उनसे कहना चाहती हूं, मेरे मां-बाप बनने की कोशिश मत करो, ये मेरी ज़िंदगी है, जियो और जीने दो’, रश्मि देसाई ने वीडियो जारी कर हंस-हंसकर ट्रोल्स की लगाई क्लास (‘And All The Jobless People, Please Live & Let Live’ Rashami Desai Hits Back To Trolls, Watch Video)
शख्स ने जिस जगह की तरफ इशारा किया वो एकदम सुनसान था, जैसे ही अपनी मां को ढूंढते हुए वो वहां पर पहुंची, किसी ने ऊपर से उनके ऊपर काला कपड़ा फेंक दिया. जब एक्ट्रेस ने कपड़ा हटाया तो देखा कि वहां पर कोई नहीं है. रश्मि ने बताया कि अगले दिन उनके शरीर का आधा राइट हिस्सा सूज गया था और उन्हें खुजली हो रही थी. इसके बाद वो अस्पताल गईं और अपना इलाज कराया. एक्ट्रेस की मानें तो वो इन घटनाओं से बुरी तरह से डर गई थीं, जिसके बाद से वो अपने पास नींबू रखने लगीं.