सबसे पहला नाम आता है मंदिरा बेदी का. मंदिरा फैशनेबल दिखने के चक्कर में इतना ज़्यादा एक्सपेरिमेंट कर जाती हैं कि लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. उनके साड़ी पहनने के इस अंदाज़ पर लोगों ने कहा बिकिनी है या लुंगी.
![Mandira Bedi](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/CE3316F8-DF9E-4397-92A7-8597FF43AC07-800x793.jpeg)
फ़ैशन की बात हो तो निया शर्मा पीछे नहि छूट सकतीं लेकिन वो भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और लोगों को यह हमेशा पसंद नहीं आता. निया वैसे तो रिवीलिंग ड्रेस पहनती हैं और वो उसे कैरी भी अच्छे से करती हैं लेकिन इस ट्रांसपरेंट नेट वाले ड्रेस को उन्होंने एक ईवेंट के लिए पहना था जो उस हिसाब से वलगर लग रहा था.
![Nia Sharma](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/71A1F897-FADC-4613-BBA9-12C91640FAD6-800x800.jpeg)
करिश्मा तन्ना ने अपनी एक कैज़ुअल सी पिक शेयर की थी पर लोगों को वो ख़ास पसंद नहीं आई, फैंस ने पूछा आख़िर दिखाना क्या चाहती हो.
![Karishma Tanna](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/AE6CA1E9-6889-4BFE-A111-55E4C2282DE2-800x767.jpeg)
रश्मि देसाई बेहद प्यारी हैं लेकिन वो ट्रोल भी काफ़ी होती हैं. एक सिंपल सी ड्रेस में साइड स्लिट के चलते लोगों ने मौक़ा ढूँढ लिया और कहा अपनी उम्र का ही लिहाज़ कर लेती.
![Rashmi Desai](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/D115C5EF-070D-4376-AF6E-75D989CC52FC.jpeg)
हिना ख़ान के काफ़ी फैंस हैं लेकिन उनका यह ड्रेस तो फैंस को भी पसंद नहीं आया. किसी ने झूमर कहा तो किसी ने पोछा लगाने वाला ड्रेस. किसी ने कहा नीचे कुछ पहना ही नहीं ऐसा दिखाना था तो यह क्यों पहना.
![Hina Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/8C570290-BAE4-424F-ABEB-BD7993A66300-800x800.jpeg)